A
Hindi News वायरल न्‍यूज जब लड़की ने निभाया नागिन का किरदार तो हो गई ट्रोल, वीडियो देख लोगों ने कहा- 'यह छपरी नागिन है'

जब लड़की ने निभाया नागिन का किरदार तो हो गई ट्रोल, वीडियो देख लोगों ने कहा- 'यह छपरी नागिन है'

आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की नागिन की किरदार करती नजर आ रही है। वहीं दो युवक भी दिख रहे हैं।

Nagin video- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/OFFICIAL_POOJA_PRAMOD सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

अब युवा सोशल मीडिया पर स्टार बनने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जा रहे हैं। कुछ लोग तो ऐसे हैं जो सारी हदें पार कर दे रहे हैं। वीडियो बनाने वाले युवा भूल रहे हैं कि वह क्या कर रहे हैं। उन पर बस वायरल होने का भूत सवार है। इसलिए सामने आ रहे हैं ऐसे-ऐसे वीडियो आ रहे हैं, जिससे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी। इसके अलावा आप उन्हें ट्रोल भी कर सकते हैं। जैसे इस क्रिएटर ने एक वीडियो बनाया है, जो एक नागिन की कहानी को दिखाता है। इस वीडियो को देखने आप भी हैरान रह जाएंगे। 

नागिन का किरदार निभाने के चक्कर में ट्रोल
आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की नागिन की किरदार करती नजर आ रही है। वहीं दो युवक भी दिख रहे हैं। नागिन की भूमिका निभाने वाली लड़की नागमणि को छुपा कर जंगल चली जाती है। इसी बीच युवक नागमणि चुरा लेते हैं। लेकिन जब नागिन लौटती हैं तो नागमणि नहीं होती। यह देखकर नागिन को गुस्सा आ जाता है। नागिन अपनी शक्तियों का उपयोग कर पता लगा लेती है कि नागमणि को किसने चुराया है। नागिन को पता चल जाता है इसके बाद वह युवकों के पास जाती है और नागमणि मांगती है, लेकिन युवक नहीं देते। 

इस पर नागिन भड़क जाती है और युवक को डस लेती है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे होंगे। वीडियो वाकई काफी फनी अंदाजा में बनाया है। वीडियो वायरल तो हो गया लेकिन सोशल मीडिया पर लोग काफी ट्रोल भी कर रहे हैं।

यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर कई यूजर्स के रिएक्शन देखने के बाद आपको अपनी हंसी को कंट्रोल करने की जरूरत पड़ सकती है। एक यूजर ने लिखा कि अब हम यह दिन देखने के लिए जिंदा हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये छपरी नागिन है। आप देखिए इस वीडियो पर रिएक्शन, जिसके बाद आप खूब हंसेंगे।