आए दिन रील की वजह से कोई ना कोई घटनाएं होती रहती हैं। रील ने लोगों को अंदर से खोंखला कर दिया है। कई बार तो लोग रील बनाने के जुनून में ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जिसका मलाल उन्हें जीवन भर होता है। ऐसे लोग न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल देते हैं। लोग रील के नशे में यह भूल जाते हैं कि उनके साथ कई लोगों की जिंदगियां जुड़ी हुई हैं। लेकिन उनका मकसद बस इतना होता है कि कैसे भी कर के उनकी रील सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए और वे रातों-रात फेमस हो जाएं। ऐसे में कई बार रील बनाने का यह जुनून लोगों के असल जीवन की जिम्मेदारियों से बेखबर कर देता है और वे अपनी रील की दुनिया में ही खोए रह जाते हैं।
बेपरवाह मां की लापरवाही
हाल ही में एक ऐसी ही घटना देखने को मिली, जहां रील बना रही एक बेपरवाह मां की लापरवाही इतनी भारी पड़ती है कि उसकी बच्ची की जान पर बन आती है। अगर समय रहते रील बनाने में मशगूल महिला का ध्यान उसकी तरफ नहीं जाता तो कुछ भी अनर्थ हो सकता था। वो तो भला हो उसके नन्हे से बच्चे का जो अपनी बहन की जान खतरे में देख अपनी मां को इशारा करता है। नहीं तो जरा सी देर होती और बच्ची की जान पर आफत में पड़ जाती। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।
मां रील बनाने में मस्त, बेटी की जान पर बन आई आफत
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला हाईवे के किनारे जमीन पर कैमरा रखकर डांस करते हुए रील बना रही है। उसके हाथ में एक और कैमरा है, जिससे वह अलग-अलग एंगल से डांस करते हुए खुद को फिल्मा रही है। रील बनाने में मस्त मां अपने बच्चों से इतनी बेखबर हो जाती है कि उसका ध्यान उन पर ही नहीं होता, जो उसके लिए बेशकीमती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के बैकग्राउंड में सफेद जैकेट पहनी एक नन्ही बच्ची सड़क हाईवे की सड़क को पार कर रही है। इस दौरान, काली जैकेट पहना उसका बेटा महिला के पास आता है और उसे इशारे से बताता है कि उसकी बहन हाईवे की सड़क की ओर चली जा रही है। जब महिला का ध्यान उस तरफ जाता है तब उसके होश ही उड़ जाते हैं। महिला तुरंत कैमरा छोड़कर अपनी बच्ची की ओर दौड़ती है और उसे पकड़कर वापस ले आती है।
महिला ने खुद की गलती मान दूसरों को सीख लेने की दी सलाह
लापरवाही भरे काम करने वाली महिला ने इस वीडियो को खुद के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। महिला के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर दौड़ाने पर पता चला कि उनका नाम कंचन डोगरा नेगी है, तो एक प्रतिषठित न्यूज चैनल में एंकर है। महिला ने वीडियो को शेयर करते हुए वीडियो का टाइटल लिखा है- "छोटी सी गलती से बड़ा सबक लिया है, कभी-कभी बच्चे ज्यादा समझदारी दिखा जाते हैं।" फिलहाल महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देख लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर खूब खरी-खोटी सुनाई।
ये भी पढ़ें:
3 समंदर पार कर अपनी पसंदीदा मादा की तलाश में पहुंचा नर हंपबैक व्हेल, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
कश्मीर-हिमाचल तो ठीक लेकिन दक्षिण भारत में भी इन जगहों पर होती है बर्फबारी