एक पुरानी कहावत है कि एक माँ अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है, और इस कहावत को यह वीडियो सही ठहराती है। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि कैसे एक मां अपने बच्चे की सुरक्षा करती है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक जिराफ अपने बच्चे के साथ खड़ा नजर आ रहा है। जिराफ के सामने एक लकड़बग्घा भी खड़ा है। वह इसी फिराक में है कि जिराफ के बच्चे पर हमला कर के उसे अपना शिकार बना ले। मादा जिराफ अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करती है।
बच्चे को बचाने के लिए खतरनाक जानवर से भिड़ गई महिला
लकड़बग्घा बार-बार जिराफ के बच्चे पर झपट्टा मारने के प्रयास में रहता है लेकिन मादा जिराफ अपने बच्चे के लिए एक कवच बनकर खड़ी है और वह लकड़बग्घे को दूर भगा रही है। इस वीडियो को ट्विटर पर @Gabriele_Corno नाम के यूजर ने शेयर किया है और Video के शेयर करने के बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5 लाख लोगों ने देखा और 9 हजार लोगों ने लाइक किया है।
वीडियो देख लोगों को याद आई मां की ममता
वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- मैंने अक्सर ये देखा है कि जिराफ को जब भी अपने बच्चे के लिए खतरा महसूस होता है तब वह काफी आक्रामक हो जाते हैं। दूसरे ने लिखा- एक मां हमेशा अपने बच्चे की रक्षा करती है गर्भ के अंदर भी और बाहर भी। ऐसे ही तमाम यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
ये भी पढ़ें:
ताजमहल को पहले शाहजहां ने ये नाम दिया था
Video: जानलेवा स्टंट, पहाड़ी के किनारे युवक दिखा रहा था करतब, पैर फिसला और नीचे खाई में जा गिरा