ये हैं दुनिया की सबसे अजीब नौकरी, जिनमें होती है पैसों की बारिश
दुनिया में कुछ नौकरियां ऐसी भी होती हैं जिसे आपने अभी तक नहीं सुना होगा। आइए आपको कुछ ऐसी ही नौकरियों के बारे में बताते हैं।
दुनिया में लोग ऐसी अजीब नौकरियां भी करते हैं जिन्हें सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि ऐसी नौकरियां भी होती हैं क्या?
1. प्रोफेशनल पुशर जॉब
इसमें लोगों को ट्रेन में धक्का लगाने का काम होता है। इस नौकरी को ज्यादातर लोग जापान के सबवे में करते हुए दिख जाएंगे।
2. स्लीपर जॉब
मैट्रिक्स कंपनियां लोगों का स्लीपिंग पैटर्न चेक करने के लिए प्रोफेशनल स्लीपर्स हायर करती हैं।
3. प्रोफेशनल स्टैंड लाइनर
लोग समय बचाने के लिए अपनी जगह लाइन में खड़े होने के लिए प्रोफेशनल स्टैंड लाइनर्स को हायर करते हैं। ये नौकरी भी आपको ज्यादातर पर जापान में ही देखने को मिलेगी।
4. बॉयफ्रेंड ऑन रेंट
इसमें लड़कियां रेंट पर कुछ समय के लिए बॉयफ्रेंड हायर कर सकती हैं। जो उन्हें उनके बॉयफ्रेंड की तरह प्यार करेगा और वह उससे जो चाहेंगी कर सकती है। इसकी शुरुआत टोक्यो से हुई थी।
5. प्रोफेशनल लिसनर
आजकल लोग अकेलेपन से बहुत जूझते हैं इसलिए वह चाहते हैं कि कोई ऐसा हो जो उनकी बातों को ध्यान से सुन सके। ऐसे में वह प्रोफेशनल लिसनर्स को हायर करते हैं। जिनसे वे अपने दिल की बात खुलकर उनके सामने रख सकें।
6. प्रोफेशनल स्निफर
कई कंपनियां ऐसे लोगों को हायर करती हैं जो स्मेल कर यह बता सके कि कैसी सुगंध आ रही है। टॉयलेट पेपर, टूथपेस्ट और परफ्यूम के इस्तेमाल के बाद कैसी स्मेल आ रही है।
7. प्रोफेशनल मोर्निंग
यह जॉब कई देशों में मिल जाती है। जहां पर लोग अपने घरों में शोक मनाने के लिए ऐसे प्रोफेशनल मोर्निंग को हायर करते हैं और ये लोग उनके घरों में जाकर रोने-धोने का काम करते हैं।
8. पांडा कीपर
इस जॉब में आपको पांडा को पालना होता है। इसके लिए आपको पांडा के बारे में सबकुछ पता होना चाहिए तभी ये जॉब मिलती है।
ये भी पढ़ें:
Twitter पर भाजपा दुनिया की नंबर वन पार्टी, 2 करोड़ हुई फॉलोअर्स की संख्या
महिला दिवस से पहले वायरल हो रहा सरोजिनी नायडू की ये स्पीच, 1928 में किया गया था रिकॉर्ड