A
Hindi News वायरल न्‍यूज बस करो भाई! पानी पुरी में और क्या-क्या डालोगे, इन 10 वायरल Video में देखें गोलगप्पे के साथ अत्याचार की दास्तां

बस करो भाई! पानी पुरी में और क्या-क्या डालोगे, इन 10 वायरल Video में देखें गोलगप्पे के साथ अत्याचार की दास्तां

पानी पुरी भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में भी अपना नाम बना चुका है और इस दुनिया में शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे पानी पुरी पसंद नहीं होगा। आज Google भी डूडल के जरिए पानी पुरी को सेलिब्रेट कर रहा है।

गूगल डूडल के जरिए कर रहा पानी पुरी सेलिब्रेशन- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA गूगल डूडल के जरिए कर रहा पानी पुरी सेलिब्रेशन

भारत में पानी पुरी का अलग ही जलवा है। यहां पर पानी पुरी पॉपुलर स्ट्रीट फूड्स में से एक है। हर जगह इनके अलग-अलग नाम हैं। अगल-अलग जगहों पर इन्हें फुचका, गुपचुप, पानी के पताशे और गोलगप्पा के नाम से जाना जाता है। इसे यहां के लोगों को पानी पुरी इतना पसंद है कि वह इसके साथ अब कई तरह के प्रयोग कर रहे हैं। खैर मार्केट में तो गोलगप्पों की कई तरह की वेराइटी तो मिलती ही है लेकिन लोग वेराइटी के नाम पर इन गोलगप्पों के साथ जो एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं यह किसी अत्याचार से कम नहीं है।   

जहां अब तक लोग सूजी और आटे वाले गोलगप्पों में उलझे रहे वहीं, अब इन दिनों बाजार में नॉनवेज गोलगप्पे से लेकर आइसक्रीम, केला और चॉकलेट वाले फ्लेवर के गोलगप्पे मिलने लगे हैं। आज यानी 12 जुलाई, बुधवार को गूगल डूडल के जरिए पानीपुरी को सेलिब्रेट कर रहा है और इसके लिए उसने 'पानीपुरी गेम' भी लॉन्च किया है जिसे आप ब्राउजर पर खेल सकते हैं। ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपको गोलगप्पों के सबसे वीयर्ड कॉम्बिनेशन के बारे में बताएं जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।

पान ही नहीं, फायर गोलगप्पा भी मिलता है मार्केट में

गोलगप्पे का शेक

आमकूट वाला पानी पुरी

जिम वालों के लिए एग पानी पुरी

पानी पुरी विद मैगी

चाऊमिन के सथ पानी पुरी

चॉकलेट गोल गप्पे

नॉनवेज गोलगप्पे

Ice cream पानी पुरी

केले वाला पानी पुरी, जिम वालों को लिए एक नंबर चीज
https://twitter.com/MFuturewala/status/1671842809568202754

क्या कभी इतने बड़ा पानी पुरी देखा है आपने

ये भी पढ़ें:

बिस्तर के बगल में ही लगा था टॉयलेट सीट, कमरे में घुसते ही चौंक गया शख्स, Airbnb से बुक किया था रूम

नाले के पानी से सब्जी धोता हुआ दिखा ठेले वाला, Video देख हर परिवार को लग जाएगा सदमा