A
Hindi News वायरल न्‍यूज टंकी में बिल्ली गिरी तो बंदर पहुंच गया बचाने, Video देख लोगों ने कहा- सुपरहीरो

टंकी में बिल्ली गिरी तो बंदर पहुंच गया बचाने, Video देख लोगों ने कहा- सुपरहीरो

वायरल वीडियो में एक टंकी के अंदर बिल्ली के बच्चे को फंसा हुआ देख एक बंदर जैसे-तैसे मदद करता है और उसे वहां से निकालने में कामयाब हो जाता है।

टंकी में गिरे बिल्ली के बच्चे को बाहर निकालता हुआ बंदर।- India TV Hindi टंकी में गिरे बिल्ली के बच्चे को बाहर निकालता हुआ बंदर।

सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो में ये शरारत करते हुए दिखते हैं तो कुछ में इनकी मासूमियत लोगों का दिल जीत लेती है। ऐसा ही एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बंदर मासूम बिल्ली के बच्चे की जान बचाता नजर आ रहा है। यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे धड़ल्ले से शेयर भी कर रहे हैं। 

बिल्ली के बच्चे को टंकी से बाहर निकालने के लिए कूद गया बंदर

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सूखे और कीचड़ वाले टंकी के अंदर बिल्ली का मासूम बच्चा गिर गया है। तभी वहां एक बंदर आता है और बिल्ली को टंकी में गिरा हुआ देख बहुत बेचैन हो जाता है। इसके बाद वह बिल्ली को बाहर निकालने की ठानता है। बंदर किसी तरह ले-देकर बिल्ली को बचाने के लिए टंकी में उतर जाता है और फिर बिल्ली को लेकर कुंए की दिवार पर चड़ने लगता है। जिसके बाद एक महिला वहां पहुंचती है और बिल्ली को बाहर निकालते हुए बंदक की कोशिश को देख महिला उसकी मदद करती है और बिल्ली के बच्चे को कुंए से बाहर निकालती है। 

वीडियो को देख यूजर्स के चेहरे पर आई मुस्कान

इस वीडियो को ट्विटर पर @cctvidiots नाम के पेज पर पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 9 मिलियन लोगों ने देखा है और 1.5 लाख लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। कई लोगों ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए बंदर के इस नेक काम के लिए उसकी कारीफ की और उसे सुपर हीरो बताया। टंकी से बिल्ली के बच्चे को बाहर निकलने की हरसंभव कोशिश करता बंदर को देख कोई भी दंग रह जाएगा।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान अगर भारत से अलग नहीं हुआ होता तो कुछ ऐसा दिखता, AI ने बनाई तस्वीरें

Optical Illusion: देखें कितनी तेज नजर है आपकी? इस तस्वीर में बिल्लियों के कितने चेहरे हैं गिनकर बताइए