A
Hindi News वायरल न्‍यूज 'मेरा मूड नहीं है', गाने पर स्टेज परफॉर्मेंस देती नजर आई मोनालिसा, Video पर लोगों ने बरसाया अपना प्यार

'मेरा मूड नहीं है', गाने पर स्टेज परफॉर्मेंस देती नजर आई मोनालिसा, Video पर लोगों ने बरसाया अपना प्यार

महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा का एक वीडियो हाल में ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें मोनालिसा स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रही है।

डांस करते हुए मोनालिसा- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA डांस करते हुए मोनालिसा

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है। अपनी खूबसूरती से अलग पहचान बनाने वाली मोनालिसा के लिए अब बॉलीवुड के भी दरवाजे खुल चुके हैं। कुंभ मेले में माला बेचने आई मोनालिसा को एक फिल्म भी ऑफर हो चुकी है। फिल्मों से पहले ही स्टार बन चुकी मोनालिसा के लाखों फैन्स हैं। अब तो लोग उन्हें इवेंट्स के लिए भी बतौर गेस्ट बुलाने लगे हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त राज करने वाली मोनालिसा के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। हाल में उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वे स्टेज परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं। स्टेज पर मोनालिसा का डांस देख लोगों का दिल खुश हो गया।

स्टेज पर डांस करते नजर आईं मोनालिसा

ये वीडियो तब की है, जब वे एक इवेंट के लिए नेपाल गई हुई थीं। वायरल गर्ल को नेपाल में एक इवेंट के लिए बतौर गेस्ट बुलाया गया था, जहां उन्होंने डांस करते हुए स्टेज परफॉर्मेंस दी। बता दें कि मोनालिसा महाशिवरात्रि के मौके नेपाल गई हुईं थी। जहां मोनालिसा ने वहां के लोगों से बात की। साथ ही अपने क्यूट से अंदाज में उन्हें नमस्ते और हर-हर महादेव बोला। फिर उन्होंने वहां के लोगों को संबोधित करते हुए  सबको आई लव यू भी बोला। मोनालिसा की इस अदा पर लोग फिदा हो गए। वहीं, मोनालिस के साथ फिल्म डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा भी इस इवेंट में मौजूद थे। उन्होंने मोनालिसा को सपोर्ट करते हुए कहा कि मोनालिसा अभी डांसिंग, एक्टिंग और भाषाएं सीख रही हैं।

मोनालिसा के इस वीडियो पर लोगों ने जमकर बरसाया अपना प्यार

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म @_monalisa_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जो मोनालिसा का पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उनकी डांस की खूब तारीफ की। कई अन्य लोगों ने मोनालिसा को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से इसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। 

ये भी पढ़ें:

बड़े ही दुख के साथ हंसना पड़ रहा है! बारात लेकर आए दूल्हे की हुई पिटाई, Video देख आप भी हंसने पर हो जाएंगे मजबूर

भांग को हल्के में ले रहा था फिरंगी, गटागट पी गया ठंडाई से भरा ग्लास, चढ़ा ऐसा नशा कि पहुंच गया अस्पताल