A
Hindi News वायरल न्‍यूज "मुझे ऑफिस नहीं जाना", मां ने रोते हुए कहा, दो साल के बच्चे ने प्यार भरे अंदाज में समझाया, देखें Video

"मुझे ऑफिस नहीं जाना", मां ने रोते हुए कहा, दो साल के बच्चे ने प्यार भरे अंदाज में समझाया, देखें Video

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने छोटे से बच्चे के कंधे पर सिर रखकर रोने की एक्टिंग करती है और कहती है कि उसे ऑफिस नहीं जाना। बच्चा बहुत ही प्यार से अपनी मां को समझाते हुए कहता है कि ऑफिस तो जाना पड़ता है।

ऑफिस जाने के लिए अपनी मां को मोटिवेट करते हुए बच्चा।- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM ऑफिस जाने के लिए अपनी मां को मोटिवेट करते हुए बच्चा।

हम में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें ऑफिस जाने का मन नहीं करता होगा। खासतौर पर वीकेंड के बाद वाले दिन के बाद ऑफिस जाने में जो मौत आती है। छुट्टी के अगले दिन भी इंसान सोचता है कि काश मंडे को भी छुट्टी मिलती। कई लोग तो अपने दिन की शुरुआत एक नई उर्जा के साथ करते हैं तो वहीं कुछ लोग अपने आलस से बाहर निकल ही नहीं पाते। ऐसे लोगों के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ऑफिस जाने के लिए अपनी मां को मोटिवेट करता हुआ बच्चा

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दो साल का बच्चा अपनी मां को ऑफिस जाने के लिए मोटिवेट करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा बेड पर बैठा हुआ है और पास में ही एक महिला भी बैठी हुई है। अचानक वह बच्चे के कंधे पर अपना सिर रखकर रोने लगती है। दरअसल, महिला सच में नहीं रो रही होती बल्कि वह ड्रामा कर रही होती है। इस दौरान बच्चा अपनी मां को रोता देख उसके सिर पर अपना हाथ फेरता है और कहता है- चुप हो जाओ, चुप हो जाओ... इसके साथ ही वह अपनी मां को मोटिवेट करते हुए भी नजर आता है। बच्चा अपनी मां से कहता है कि ऑफिस तो जाना ही पड़ता है। 

बच्चे की मासूमीयत पर यूजर्स हार बैठें अपना दिल

इस प्यारे से वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर yuvi_bhardwaj23 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 12 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। वहीं वीडियो को 5 लाख लोगों ने लाइक भी किया है। बच्चे की मासूमीयत देख इस वीडियो पर लोग अपना एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिए अंदाज में कमेंट कर लिखा कि बधाई हो HR पैदा हुआ है। वहीं, दूसरे ने लिखा- अगर ऑफिस नहीं जाओगे तो मेरी स्कूल फीस कैसे भरोगे।  

ये भी पढ़ें:

Whatsapp पर शख्स ने मैसेज कर मांगा सीढ़ी, नाम गूगल किया तो Rapido का कोफाउंडर निकला

ATM तोड़कर लूटने की कोशिश का Live Video, देखिए आखिर में चोर कामयाब हुआ या नहीं?