A
Hindi News वायरल न्‍यूज 'पतली कमरिया' गाने पर लाखों Instagram Users ने बनाए अजीबोग़रीब वीडियो, यहाँ देखें कुछ चौंकाने वाले Viral Video

'पतली कमरिया' गाने पर लाखों Instagram Users ने बनाए अजीबोग़रीब वीडियो, यहाँ देखें कुछ चौंकाने वाले Viral Video

अब ये साल खत्म हो जाएगा, इस साल के अंत में सबसे ज्यादा वायरल होने वाले एक गाने की बात करें तो लोगों ने इस गाने पर जमकर डांस किया।

वायरल खबर - India TV Hindi Image Source : INDIA TV/INSTAGRAM वायरल खबर

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता। इस साल इतने वायरल वीडियो सामने आए कि हम खुद को देखने से नहीं रोक पाए। बिहार का सोनू हो या कच्चा बादाम वाले चाचा। दोनों ने सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाया। अब ये साल खत्म होने को है, 2022 में कई ऐसे वीडियो सामने आए जिन्हें लोगों ने जमकर शेयर किया। आज हम उन्हीं वीडियो में से एक ऐसे ही वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं,जिस पर लाखों लोगों ने डांस किया। यानी वीडियो के वायरल होने के बाद दस लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

आखिर कौन सा वायरल गाना था? 

आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा गाना है जिसने इतने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं 'पतली कमरियां मोरे है है है'। इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। जिसने भी वीडियो बनाया उसकी रील पर लाखों व्यूज आए। इतना ही नहीं इस गाने पर कई बड़े-बड़े फिल्मी सितारों ने वीडियो भी बनाए। आज इस गाने पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रील्स अटैच किए गए हैं। आप तमाम वायरल हो रही खबरों में देख सकते हैं कि सभी ने एक ही डांस स्टेप पर वीडियो बनाया है। आइए सभी वीडियो को देखते हैं।