मेघालय के मुख्यमंत्री, कॉनराड संगमा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोगों ने उनका एक अलग रूप देखा। वीडियो में कॉनराड संगमा एक कैफे में गिटार बजाते हुए दिख रहे हैं। कॉनराड संगमा ने गिटार पर आयरन मेडेन के "वेस्टेड इयर्स" की धुन का परफॉरमेंस दिया। उनकी परफॉरमेंस पर ऑडियंस की तालियों और सीटियों से सारा माहौल गूंज उठा। अपनी संगीत की प्रतिभा से उन्होंने लोगों को अपना दिवाना बना लिया।
मेघालय के सीएम का पॉप अंदाज
कॉनराड संगमा ने 26 दिसंबर को रूफ टॉप कैफे में रीयूनियन का आयोजन किया था। बता दें कि सीएम खुद दिल्ली में अपने कॉलेज के दिनों के दौरान 'सागा' बैंड के एक्टिव मेंबर थे। कॉलेज के दिनों को फिर से याद करने के लिए मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कई गाने बजाए। इस वीडियो को सीएम कॉनराड संगमा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। इससे पहले भी उन्होंने अपनी कई तस्वीरें और वीडियो को इलेक्ट्रिक गिटार के साथ पोस्ट किया। कॉनराड संगमा एक प्रोफेशनल गिटारिस्ट से कम नहीं हैं।
लोगों ने कहा- Coolest CM of India
सोशल मीडिया पर लोग सीएम के परफॉर्मेंस की जमकर सराहना कर रहे हैं। इंटरनेट की जनता उन्हें अब तक का सबसे 'कूलेस्ट सीएम' बता रही है। खबर लिखे जाने तक उनकी वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं और लाखों लोगों ने इस लाइक किया है। कुछ लोगों ने कमेंट कर कहा कि उन्होंने इतना टैलेंटेड पॉलिटिशियन कभी नहीं देखा। कॉनराड संगमा 2018 में मेघालय के 12वें मुख्यमंत्री बने। वे भारत के मशहूर राजनीतिज्ञ स्वर्गीय पी. ए. संगमा के बेटे हैं।
ये भी पढ़ें:
आधी रात सुनसान सड़कों पर पापा की परी दिखा रही थी खतरनाक स्टंट, Video हुआ वायरल
सबसे पहले अंतरिक्ष में किसने और क्या खाया था?