रास्ते में आपको सड़क पर खड़े भिखारी रोज दिखते होंगे। सिगनल पर आपकी कार जब खड़ी होती है तो ये भिखारी आपके कार के विंडो को खटखटाते हैं और आपसे भीख मांगते हैं। हम और आप दया कर के उनके कटोरे में कुछ चिल्लर डाल देते हैं। गरीब-भिखारी बदले में हमें आशिर्वाद देकर चले जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके सामने कटोरा लिए खड़ा भिखारी आपसे कई गुना अमीर हो सकता है। उसकी महीने की आय आपके आय से दोगुनी या उससे भी अधिक हो सकती है। नहीं न, उन्हें देखकर ये ख्याल हमारे दिमाग में आता ही नहीं है। तो चलिए अब आपकी ये गलतफहमी दूर कर देते हैं।
दुनिया का सबसे अमीर भिखारी
आज हम आपको एक ऐसे भिखारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया का सबसे अमीर भिखारी है। इस भिखारी के पास करोड़ों की संपत्ति है। इनके पास घर, गाड़ी, खुद का बिजनेस और अच्छा-खासा बैंक बैलेंस है। लेकिन इसके बाद भी वह सड़क पर भीख मांगते हैं। आइए जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर भिखारी के बारे में। इस भिखारी का नाम भरत जैन है। भरत जैन मुंबई में रहते हैं। भीख मांगकर इनकी कमाई इतनी हो जाती है कि उतना पढ़े-लिखे लोग भी नहीं कमा पाते हैं। इनके पास लगभग साढ़े सात करोड़ रुपए की संपत्ति है।
Image Source : Social Mediaभरत जैन
मुंबई में फ्लैट और दो दुकानों का मालिक
भरत भीख मांगकर महीने के 75 हजार रुपए कमा लेते हैं। वहीं, कई लोगों का यह सपना होता है कि मुंबई जैसी जगह पर उनका खुद का मकान हो इसके लिए वह जीवन भर मेहनत करते हैं फिर भी अपना सपना पूरा नहीं कर पाते। जबकि भरत के पास मुंबई में एक 2 BHK फ्लैट है जिसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपए की है। इसके अलावा भरत दो दुकानों के मालिक भी हैं जिसे उन्होंने थाणे क्षेत्र में खोला है। इन दुकानों से भी वह महीने का 50 हजार रुपए किराया लेते हैं। भरत अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। जिसमें उनके पिता, एक भाई, पत्नी और उनके 2 बच्चे जो कि मुंबई के अच्छे स्कूलों में पढ़ाई करते हैं।
ये भी पढ़ें:
'तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए...', Zomato डिलीवरी बॉय के साथ साइकिल लेकर कदम से कदम मिलाकर चलती दिखी पत्नी
Video: दादा-दादी ने पोते को दिया सरप्राइज, गिफ्ट में मिली साइकिल देख बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा