इस दुनिया में एक से बढ़कर एक जुगाड़ करने वाले लोग मौजूद हैं। और जब बात हमारे देश की होती है तो यहां तो आपको हर गली और मोहल्ले में कुछ लोग ऐसे मिल जाएंगे जिनका जुगाड़ लोगों को हिलाकर रख देता है। जितने भी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, वो इस बात को बहुत ही अच्छे से समझते होंगे कि जुगाड़ के सबसे ज्यादा वीडियो सोशल मीडिया पर ही देखने को मिलेते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और दूसरे वीडियो की तरह यह भी आपको हैरान कर सकता है। आइए फिर वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में दिखा अनोखा जुगाड़
फोन में किसी भी वीडियो को देखने या फिर ऑनलाइन क्लास को अटेंड करने के लिए लोगों के पास ईयरफोन या फिर Airpods का होना जरूरी है। इससे क्लास लेने या फिर वीडियो की आवाज को अच्छे से सुनने में सहायता मिलती है। मगर एक मेडिकल की स्टूडेंट Airpods भूल गई और उसे ऑनलाइन क्लास लेनी थी तो उसने अपना दिमाग चलाया और गजब की तरकीब अपनाई। लड़की ने वीडियो चालू करके स्पीकर के पास स्टेथोस्कोप को लगा दिया। इसके बाद उसके जरिए कानों तक आवाज पहुंचने लगी। हालांकि यह तरकीब कितना कारगर है, इसकी जानकारी हम आपको नहीं दे पाएंगे।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर drmonishamayavan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया और उनमें से कई लोगों ने कमेंट करके अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- जहां चाह, वहां राह। दूसरे यूजर ने लिखा- क्या यह सच में काम करता है? तीसरे यूजर ने लिखा- सोचो ये फूल वॉल्यूम में सुने तो। चौथे यूजर ने लिखा- एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर के तौर पर यह वीडियो मुझे परेशान कर रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- स्टेथोस्कोप को हेडफोन बना दिया।
ये भी पढ़ें-
असली खिलाड़ी तो यह बच्चा निकला, इसका टैलेंट देखकर आप भी हो जाएंगे इसके फैन, Video वायरल
इसे कहते हैं क्रिएटिविटी! लकड़ियों का इतना खूबसूरत इस्तेमाल पहले कभी नहीं देखा होगा, Video देख करेंगे तारीफ