कहते हैं कि ऊपर वाला जब लेता है तो सबकुछ छीन लेता है। लेकिन जब ऊपर वाला देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है। कुछ ऐसा ही अमेरिका के मैसाचुसेट्स में देखने को मिला है। दरअसल मुफ्त में मिली एक लॉटरी टिकट ने एक शख्स की किस्मत बदल दी और लॉटरी निकलने के बाद वह जीत जाता है और उसे 1 लाख डॉलर इनाम में दिया गया। मैसाचुसेट्स स्टेट लॉटरी द्वारा कहा गया कि एवरेट के एमरो एल्बेहिसी को लॉटरी के रेक इन द विनिंग्स प्रमोशन के तहत एवरेट के कॉर्नर स्टोर से मुफ्त में भारी संख्या में लॉटरी की टिकट का वितरण किया गया था। 1-30 अक्तूबर तक चलने वाले इस प्रमोशन में खिलाड़ियों को ड्रॉइंग या मॉनिटर गेम के लिए एक टिकट पर 5 डॉलर या उससे ज्यादा खर्च करने पर मुफ्त में भारी संख्या में लॉटरी टिकट जीतने का मौका दिया गया था। एल्बेहिसी के मुफ्त टिकट ने उसे 21 अक्तूबर को ड्राइंग में 1 लाख डॉलर का पुरस्कार दिलाया।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब लॉटरी ने किसी की किस्मत बदली है। इससे पहले अमेरिका के ही उत्तरी कैरोलिना के रहने वाले बढ़ई जेरी हिक्स के मामले में भी देखने को मिला था। दरअसल 22 अक्तूबर को एक दुकान के सामने से गुजरते समय जमीन पर पड़ा 20 डॉलर का नोट उसे मिला। उसने इस पैसे से लॉटरी का टिकट खरीद लिया। हिक्स ने बताया कि मुझे स्पीडवे के बाहर पार्किंग में 20 डॉलर मिले। मैंने लॉटरी टिकट खरीदने के लिए उसका इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि वास्तव में उनके पास वह टिकट नहीं था, जिसकी मुझे तलाश थी। इसलिए उन्होंने कोई रैंडम लॉटरी का टिकट खरीद लिया। उन्होंने बताया कि जब लॉटरी निकली तो उन्हें 10 लाख डॉलर की लॉटरी लगी।
बढ़ई की बदल गई थी किस्मत
उन्होंने कहा कि विजेता के पास पुरस्कार राशि प्राप्त करने के दो विकल्प थे। 20 सालों में 50 हजार डॉलर हर साल के रूप में पुरस्कार प्राप्त करना या 6 लाख डॉलर की एकमुश्त राशि एक साथ लेना। जेरी ने बताया कि उन्होंने एक साथ सारे पैसे लेने के विकल्प को चुना। इसके बाद कर कटौती के बाद उन्हें 4.29 लाख डॉलर दिया गया। हिक्स ने बताया कि वह जीत की राशि का उपयोग बच्चों की मदद करने और 56 साल तक बढ़ई के रूप में काम करने के बाद रिटायरमेंट के विकल्प के रूप में करना चाहते हैं। बता दें कि इसे ही कहते हैं कि जब उपर वाला देता है तो छप्पड़ फाड़कर देता है।