A
Hindi News वायरल न्‍यूज बकरियों को खाने में काजू खिलाता दिखा शख्स, Video देख लोगों ने बताया अंबानी से भी अमीर

बकरियों को खाने में काजू खिलाता दिखा शख्स, Video देख लोगों ने बताया अंबानी से भी अमीर

बकरियों को काजू खाते शायद ही आपलोगों ने कभी देखा हो। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। जिसमें एक शख्स अपनी बकरियों को काजू खिलाते हुए दिख रहा है।

काजू खाते दिखीं बकरियां- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA काजू खाते दिखीं बकरियां

आज तक हमने बकरियों को घास-फूस और पेड़ों के पत्ते खाते हुए देखा है। लेकिन क्या कोई इतना अमीर हो सकता है कि वह अपने बकरियों को घास-फूस की जगह काजू खिलाए। ऐसे ही एक शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो अपनी बकरियों को घास-फूस खिलाने की जगह काजू खिलाते हुए दिख रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग उस बंदे को अंबानी से भी ज्यादा अमीर बता रहे हैं। वीडियो देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि ये बकरियां करोड़ों लोगों से भी अच्छा जीवन जी रही हैं।

खाने में ड्राईफ्रूट्स खाते दिखीं बकरियां

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स काजू से भरी बोरी खोलता है और उसमें से दो-तीन डब्बा भरकर काजू एक बाल्टी में निकालता है। फिर वह उस बाल्टी को लेकर बकरियों को चारा डालने चला जाता है। बकरियां भी उस शख्स के पीछे-पीछे जाती हैं। फिर वह शख्स बकरियों के खाने वाले बर्तन में उन ड्राई फ्रूट्स को डाल देता है। ऐसे ही कर के वह तीन-चार जगहों पर उन बकरियों के खाने के लिए काजू रख देता है। जिसके बाद वे बकरियां उन्हें चुन-चुनकर खाने लगती हैं। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि करीब 100-200 बकरियों में काजू खाने के लिए होड़ मची हुई है।

बकरियों की किस्मत कई लोगों से ज्यादा अच्छी

इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @VishalMalvi_ नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक 19 लाख लोगों ने देखा और साढ़े 8 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - बकरियों की तो पार्टी हो रही है गाइज़। दूसरे ने लिखा - यह तो औकात से बाहर का वीडियो हो गया। तीसरे ने लिखा - ये बकरियां तो हमसे भी अच्छा जीवन जी रही हैं। चौथे ने लिखा - वाह! इतना माल तो हमारी पन्जिरी में भी नहीं पड़ता। 

 

ये भी पढ़ें:

Video: फुटबॉल में आग लगाकर खेल रहे थे बच्चे, अगले ही पल हुआ ऐसा कांड कि शांत हो गया अंदर का सुलेमानी कीड़ा

आज भी LUDO! उधर, पंडित जी पढ़ते रहे मंत्र, इधर दोस्तों के साथ Ludo खेलता रहा दूल्हा