A
Hindi News वायरल न्‍यूज किंग कोबरा को हाथ में लिए Kiss कर रहा था शख्स, बदले में नागराज ने भी माथे पर दे दिया चुंबन, देखें Video

किंग कोबरा को हाथ में लिए Kiss कर रहा था शख्स, बदले में नागराज ने भी माथे पर दे दिया चुंबन, देखें Video

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स खतरनाक किंग कोबरा को अपने हाथ में लिए उसे किस कर रहा है। जिसके बाद गुस्से में आकर उस सांप ने उलटा उसके माथे पर काट लिया।

कोबरा सांप के साथ खिलवाड़ करता शख्स- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA कोबरा सांप के साथ खिलवाड़ करता शख्स

जहां लोग सांर का नाम सुनते ही कोसों दूर भागते हैं। वहीं, कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सांपों के साथ खिलवाड़ करते नजर आते हैं। कभी-कभी उनका यह खिलवाड़ करना उनके लिए ही जान का खतरा बन जाता है। सोशल मीडिया पर इस वक्त कुछ ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स किंग कोबरा को अपने हाथ में लेकर वीडियो बनवाते हुए नजर आ रहा है। लेकिन उसे ऐसा करना बाद में बहुत महंगा पड़ जाता है।

सांप ने शख्स पर किया हमला 

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपने हाथ में जहरीला कोबरा सांप को पकड़े हुए कैमरे के सामने बातें कर रहा है। बात करते-करते वह शख्स अचानक से उस कोबरा सांप को चूमने लगता है। जिससे किग कोबरा को गुस्सा आ जाता है और बदले में वह शख्स पर अटैक करते हुए उसके माथे पर काट लेता है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यह जानकारी दी गई है कि यह वीडियो उज्बेकिस्तान का है और जिस शख्स के माथे पर सांप ने काटा था, वह बिल्कुल सुरक्षित है।

वीडियो देख लोगों ने शख्स को कहा मूर्ख

इस खतरनाक वीडियो को इंस्टाग्राम पर @doktorkobra_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया है। साथ ही तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- और भाई आ गया स्वाद? दूसरे ने लिखा- अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना इसे ही कहते हैं। तीसरे ने लिखा- भाई तो कालीदास जी का चेला लग रहा है।.

ये भी पढ़ें:

'अंकल जी कम जोश के साथ ज्यादा रेस्ट, तभी Rest in peace टलेगा', लड़की के साथ डांस कर रहे चचा को लोगों ने दी सलाह

लेडीज़ लोगों से ऐसे मांगी जाती है माफी, महिला को हाथ जोड़कर सॉरी बोल रहे शख्स का Video हुआ वायरल