A
Hindi News वायरल न्‍यूज मुंह में दिया थप्पड़ ही थप्पड़, गलती- स्कूटी सवार लड़की ने ठोक डाली थी अंकल की बाइक, देखें Video

मुंह में दिया थप्पड़ ही थप्पड़, गलती- स्कूटी सवार लड़की ने ठोक डाली थी अंकल की बाइक, देखें Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक सड़क दुर्घटना के दौरान एक लड़की की स्कूटी एक अंकल के बाइट से जा टकराई। जिस पर अंकल इतना गुस्सा गए कि उन्होंने लड़की को सरेराह दो थप्पड़ रसीद दिए।

लड़की पर हाथ उठाते अंकल का वीडियो CCTV में हुआ कैद।- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA लड़की पर हाथ उठाते अंकल का वीडियो CCTV में हुआ कैद।

सोशल मीडिया पर आए दिन क्लेश के वीडियो सामने आते रहते हैं। ऐसे वीडियो में कोई ना कोई किसी की कुटाई करते हुए नजर आता है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों फिर से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बाइक सवार अंकल एक स्कूटी सवार लड़की को मारते हुए नजर आ रहे हैं। लड़की की गलती ये थी कि उसकी स्कूटी अंकल की बाइक से जा टकराई थी। जिसके बाद अंकल गुस्से से आग बबूला हो गए और लड़की पर थप्पड़ चलाने लगे।

बाइक सवार ने स्कूटी चालक लड़की को मारा

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार शख्स अपनी मोटर साइकिल मोड़कर सड़क पार करता नजर आ रहा है। तभी अचानक से एक लड़की अपनी स्कूटी लिए उस अंकल की बाइक में भिड़ जाती है। जिस पर अंकल को इतना गुस्सा आता है कि वे तुरंत ही लड़की पर हाथ उठा देते हैं और देखते ही देखते लड़की को दो-तीन थप्पड़ रसीद देते हैं। इसके बाद बेचारी लड़की बाइक में फंसी अपनी स्कूटी को निकालती है और वहां से चुपचाप निकल जाती है। 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल घटना का यह वीडियो छत्तीसगढ़ के रायपुर का बताया जा रहा है। जहां एक पुलिस स्टेशन के सामने यह घटना घटी। पुलिस स्टेशन के बाहर लगे CCTV में इस घटना का वीडियो कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान कर उस पर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उस शख्स के इस हरकत को गलत ठहरा रहे हैं और पुलिस से उस पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

भाभी का उजड़ा सुहाग, घर में पड़ा रहा भाई का शव, फिर भी ननद बनाती रही रील, Video शेयर कर लोगों को सिखाई दुनियादारी

बिना मिक्सर इस निंजा टेक्निक से बनाएं लहसुन और मिर्ची की चटनी, Video देख लोगों ने कुछ यूं किया रिएक्ट