A
Hindi News वायरल न्‍यूज लो भई! प्रेशर कुकर से अब कपड़े भी होने लगे प्रेस, शख्स के इस जुगाड़ु VIDEO को देख हिल गया इंटरनेट

लो भई! प्रेशर कुकर से अब कपड़े भी होने लगे प्रेस, शख्स के इस जुगाड़ु VIDEO को देख हिल गया इंटरनेट

प्रेस करने का एक नया तरीका मार्केट में इन दिनों खूब छाया हुआ है। जहां एक शख्स अपनी शर्ट को प्रेस करने के लिए आयरन की जगह प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहा है।

प्रेशर कुकर से कपड़े प्रेस करता शख्स- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA प्रेशर कुकर से कपड़े प्रेस करता शख्स

जुगाड़ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल होते रहते हैं। जिन्हें देख लोग सोच में पड़ जाते हैं कि भला ऐसा भी हो सकता है क्या? हाल में कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया। अब आप सोच रहे होंगे कि शख्स ने ऐसा कौन सा जुगाड़ सेट कर लिया भाई। तो वीडियो में आप देखेंगे फिर पता चलेगा कि कैसे शख्स ने अपने कपड़ों को प्रेस करने के लिए प्रेशर कुकर का सहारा लेते हुए दिखा रहा है।

प्रेशर कुकर की मदद से शख्स ने किया शर्ट प्रेस

यूं तो औमतौर पर कपड़ों को प्रेस करने के लिए इलेक्ट्रिक आयरन की जरूरत होती है। लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स अपने कपड़ों को प्रेस करन का अनोखा जुगाड़ करता दिख रहा है। वीडियो में शख्स प्रेशर कुकर की मदद से अपनी शर्ट प्रेस करते हुए दिख रहा है। आप देख सकते हैं कि शख्स चूल्हे पर रखे प्रेशर कुकर को उतारता है और उसे अपनी शर्ट के ऊपर फेरते हुए उसे प्रेस करने लगता है। वीडियो देख हैरानी इस बात की है कि प्रेस करने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल कब से होने लगा।

वीडियो देख ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @Deepakjaiswal9902 नाम के यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है और वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "इंडियन जुगाड़" वीडियो को खबर लिखे जाने तक 9 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोग इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कुकर की शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है। दूसरे ने लिखा- अच्छा विकल्प है। तीसरे शख्स ने लिखा- ये आइडिया इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।   

ये भी पढ़ें:

Viral Video: बीच सड़क पर चलती बाइक में लगी आग, धूं-धूं कर लगी जलने, जान बचाकर भागा शख्स

वाह क्या जुगाड़ लगाया है! फोन का स्क्रीन नहीं कर रहा था काम तो बंदे ने माउस लगाकर बना दिया Computer, देखें Video