A
Hindi News वायरल न्‍यूज बाघ के साथ फोटो खिंचाने के लिए कैमरा लेकर दौड़ पड़ा शख्स, यूजर्स ने कहा- हद बेवकूफ आदमी है

बाघ के साथ फोटो खिंचाने के लिए कैमरा लेकर दौड़ पड़ा शख्स, यूजर्स ने कहा- हद बेवकूफ आदमी है

जंगल सफारी घूमने के दौरान एक शख्स इतना उतावला हो जाता है कि वह जिप्सी से उतरकर बाघ के साथ फोटो लेने के लिए उसके पीछे दौड़ जाता है।

बाघ के पीछे कैमरा लेकर दौड़ता हुआ शख्स।- India TV Hindi बाघ के पीछे कैमरा लेकर दौड़ता हुआ शख्स।

बाघ को देखकर हम सब रोमांचित हो जाते हैं। हो भी क्यूं न, आखिर बाघ हमारे देश की शान है। बाघ को देखने के लिए भी एक अलग तरह का ही साहस चाहिए। यूं तो हम और आपमें से कई लोगों ने बाघ को चिड़ियाघर में ही देखा होगा। लेकिन जब जंगल सफारी के दौरान घूमने जाते हैं तो बाघ को हम बहुत ही करीब से देख पाते हैं। जंगल सफारी में जाते हैं तो हमें वहां के कुछ नियमों को ध्यान में रखना चाहिए। जैसे जंगलों के जानवरों को कभी न छेड़ें। ना ही उनके पास जाए और ना ही उन जानवरों को कुछ खाने को दें। ऐसा कर के आप अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं और उन जानवरों के लाइफ सर्कल के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो

कुछ लोग तो जंगल सफारी जाते ही सबसे पहले शेर या बाघ देखने की जिद्द पकड़ लेते हैं। जब दिख जाता है तो शोर मचाने लगते हैं। कुछ डर जाते हैं तो कुछ उनके पास जाने लगते हैं। वहीं जो लोग समझदार होते हैं वह चुपचाप बाघ की खूबसूरती को निहारते रहते हैं। कुछ सेल्फी लेने के इतने शौकिन होते हैं कि वह अपनी जान को खतरे में डालकर बाघ या शेर के साथ सेल्फी के चक्कर में उसके करीब जाने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स बाघ के साथ फोटो खिंचने के चक्कर में बाघ के पास जाने लगता है। 

बाघ के साथ फोटो के लिए लगा दी जान की बाजी

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स जंगल सफारी घूमने के दौरान बाघ को देखकर इतना उत्साहित हो जाता है कि वह बाघ के साथ सेल्फी लेने के लिए हाथ में कैमरा लेकर बाघ के पीछे दौड़ लगा देता है। बाघ के साथ फोटो लेना उसे इतना जरूरी लगा कि वह जिप्सी से निकलकर सीधे बाघ के पीछे-पीछे दौड़ने लगा। उसकी यह बेवकूफी भरी हरकत देखकर पास में ही खड़ी महिलाएं उसे पागल कहते हुए सुनी जा सकती हैं। फोटो लेने के चक्कर में शख्स को बिल्कुल भी इस बात का ध्यान नहीं रहा कि अगर बाघ पलट कर उसकी तरफ आ गया तो क्या होगा। उसे अपनी जान की जरा सी भी परवाह नहीं है। व

यूजर्स ने कमेंट कर कहा- बेवकूफ आदमी है ये 

वहीं इस वीडियो को @WildLense_India नाम के ट्विटर हैंडल से 4 जनवरी को ट्वीट किया गया था। कैप्शन में लिखा था, "क्या इससे बड़ा कोई पागल हो सकता है?" वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर शख्स को पागल और बेवकूफ कह रहे हैं। कई लोग कमेंट कर सवाल खड़े कर रहे कि आखिर में इसे जिप्सी से उतरने की इजाजत किसने दे दी।