A
Hindi News वायरल न्‍यूज "2023 के इन 5 तारीखों को नोट कर लीजिए, होगा कुछ ऐसा जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की है", भविष्य की यात्रा कर चुके इस शख्स का दावा

"2023 के इन 5 तारीखों को नोट कर लीजिए, होगा कुछ ऐसा जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की है", भविष्य की यात्रा कर चुके इस शख्स का दावा

इस शख्स का दावा है कि वह भविष्य की यात्रा कर के आया है और साल 2858 तक का सफर कर चुका है। इसने साल 2023 में पांच तारीखों पर बड़ी घटनाएं होने का दावा किया है।

इस शख्स ने 2023 में पांच तारीखों पर बड़ी घटनाएं होने का दावा किया है।- India TV Hindi इस शख्स ने 2023 में पांच तारीखों पर बड़ी घटनाएं होने का दावा किया है।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दावा करते हुए कहा है कि साल 2023 में कुछ ऐसा होने जा रहा है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। उसका दावा है कि इस साल के अंत में मंगल ग्रह पर इंसानों की हड्डी मिलेगी। डेली स्टार की रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शख्स खुद को टाइम ट्रैवलर बताता है और उसका दावा है कि वह साल 2858 तक की यात्रा कर चुका है। टाइम ट्रैवलर होने का दावा करने वाले इस शख्स का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रही है। बता दें कि यह शख्स टिकटॉक पर इस तरह की वीडियो पोस्ट करते रहता है और इसका यूजरनेम डार्कनेस टाइम ट्रैवल है। यह शख्स एलियन्स और अंतरिक्ष को लेकर भविष्य में होने वाली तमाम घटनाओं के बारे में बताता है। लेटेस्ट वीडियो के कैप्शन में उसने लिखा है- ध्यान दें! मैं 2858 से आया हूं और एक असली टाइम ट्रैवलर हूं। 2023 में आने वाली इन 5 तारीखों को याद रख लीजिए। इन दिनों पर पूरी दुनिया में कुछ ऐसा होने जा रहा है जिसकी कल्पना अभी तक हमने की भी नहीं है। 

Image Source : Social Mediaयूजर ने टिक-टॉक पर शेयर किया था यह वीडियो।

ये हैं वो तारीख

28 फरवरी- इस दिन हर किसी को एक ही सपना आएगा। इस सपने में वह ये देखेंगे कि दुशमन एलियंस की प्रजाती पूरी धरती पर कब्जा कर लेगी। 
30 मार्च- इस दिन एक विमान वार्महोल के जरिए लापता हो जाएगा और उसमें सवार यात्रियों के लिए 6 सेकेंड का समय होगा लेकिन आम लोगों के लिए यह 6 साल का वक्त होगा।
4 मई- इस दिन लाल ग्रह यानी मंगल ग्रह पर इंसानों की हड्डियां मिलेंगी। जिससे यह पता चलेगा कि इंसान सबसे पहले मंगल ग्रह पर ही रहते थे। 
6 जुलाई- इस दिन 6 इंसानों को सूर्य के अत्यधिक उर्जा से सुपरपावर मिलेगी।
19 अगस्त- इस दिन सरकार की सीक्रेट योजना पर काम करने वाले वैज्ञानिक पैरलल यूनिवर्स में एक पोर्टल खोलेंगे।

वीडियो पर आ रही यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया

यह वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ये सब वास्तव में होगा लेकिन हमें कुछ भी पता नहीं चलेगा। वहीं एक यूजर ने कहा कि आपने पिछले साल जो भविष्यवाणियां की थी वह अभी तक सच नहीं हुई है मैं उनके सच होने का इंतजार आज भी कर रहा हूं।