A
Hindi News वायरल न्‍यूज बाप रे इतना बड़ा सांप! खतरनाक एनाकोंडा को बिस्तर पर लिए साथ में सोया शख्स, वायरल Video देख अटकी लोगों की सांसे

बाप रे इतना बड़ा सांप! खतरनाक एनाकोंडा को बिस्तर पर लिए साथ में सोया शख्स, वायरल Video देख अटकी लोगों की सांसे

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने बिस्तर पर एनाकोंडा सांप को लेकर सोते नजर आ रहा है। साथ में उसका पालतू कुत्ता भी बेड पर बड़े आराम से लेटा हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सांप के साथ सोया शख्स- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA सांप के साथ सोया शख्स

सोशल मीडिया पर हमें अक्सर हैरान कर देने वाले वीडियो देखने को मिलते हैं। जिसे देख हमें अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होता। हाल में एक ऐसा ही हैरत भरा और खतरनाक वीडियो हम आपके सामने लेकर आए हैं। जिसमें एक शख्स विशालकाय एनाकोंडा को अपने साथ लिए बिस्तर पर आराम कर रहा है। शख्स अमेरिका का रहने वाला है और इसका नाम है माइक होल्स्टन। माइक एक रेप्टाइल और जीव प्रेमी आदमी हैं। सोशल मीडिया पर ये आए दिन खतरनाक सांपों और जानवरों के साथ अपने वीडियो पोस्ट करते रहते हैं।

बिस्तर पर एनाकोंडा सांप लेकर सोया शख्स

इस वायरल वीडियो में भी माइक को अपने बिस्तर पर एक विशालकाय एनाकोंडा सांप के साथ सोते हुए देखा जा सकता है। माइक के साथ उनका कुत्ता भी बिस्तर पर पड़ा हुआ है। जो बिना किसी डर के आराम फरमा रहा है। वहीं, माइक होल्स्टन के सिर के पास वह एनाकोंडा सांप बैठा हुआ है और माइक उसे किताब में दिए फोटोज़ को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो देख ऐसा लग रहा है जैसे इन तीनों के बीच डर का कोई माहौल नहीं है।

पहले भी शेयर कर चुके हैं इस तरह के वीडियो

इससे पहले भी माइक ने इसी एनाकोंडा सांप के साथ अपना एक और वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह उस सांप को प्रिंसेज़ ट्रीटमेंट देते हुए नजर आ रहे थे। वे सांप को अपने साथ लेकर बाथटब में घुसे हुए थे और दोनों संग में नहा रहे थे। इन सारे वीडियोज़ को माइक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @therealtarzann से शेयर किया है। इनके हर वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने लाइक किया है। माइक होल्स्टन को लोग रियल टारजन के नाम से भी जानते हैं। माइक आए दिन खतरनाक जीव-जंतुओं के साथ अपनी खतरनाक क्लिप्स शेयर करते रहते हैं। 

ये भी पढ़ें:

कार ने घोड़ा बग्गी को मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछलकर कई फीट दूर जा गिरा घोड़ा, CCTV में कैद हुआ हादसे का Video

बुर्के में छिपा फिटनेस का राज! हिजाब पहने वर्कआउट करती गर्ल्स, Gym में घुसते ही दिखा कुछ ऐसा नजारा, देखें Video