A
Hindi News वायरल न्‍यूज फिर पिट गया पुनीत सुपरस्टार, Video देख लोग बोले- खाने की तरह रोज खा रहा मार

फिर पिट गया पुनीत सुपरस्टार, Video देख लोग बोले- खाने की तरह रोज खा रहा मार

पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए पिट गया। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स को पुनीत सुपरस्टार को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है।

पुनीत सुपरस्टार मार खाते हुए- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA पुनीत सुपरस्टार मार खाते हुए

सोशल मीडिया चलाने वाला हर एक इंसान ने पुनीत सुपरस्टार का नाम तो सुना ही होगा। नाम के साथ-साथ लोग उसके कारनामों से भी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। वायरल होने के लिए पुनीत नाले का पानी पीने से लेकर रोटी में गोबर लगा कर खाने तक, सारे घिनौने काम कर वीडियो बना चुका है। इसके लिए कई लोग पुनीत को सपोर्ट भी करते हैं तो कई लोग पुनीत पर अपना गुस्सा भी निकाल लेते हैं। हाल में ऐसे कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें पुनीत सुपरस्टार को मार खाते हुए देखा गया। बहरहाल, एक बार फिर से पुनीत सुपरस्टार मार खाने की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। बार-बार इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि पुनीत सुपरस्टार रोज-रोज खाने की तरह मार खा रहा है। कई लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल बने रहने के लिए पुनीत का नया तरीका बता रहे हैं।

एयरपोर्ट पर शख्स ने बरसाए थप्पड़

पुनीत सुपरस्टार का इस बार फिर से मार खाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि पुनीत सुपरस्टार प्लेन से उतर कर एयरपोर्ट से बाहर आ रहा है, तभी एक शख्स ने उसे जोर का थप्पड़ जड़ दिया। पुनीत को मारने वाला यह शख्स कौन है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। पुनीत का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले भी दो लोगों ने पुनीत सुपरस्टार की खूब पिटाई की थी। उस वक्त पुनीत ने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाते हुए उन लोगों से माफी भी मांगी थी। पुनीत को उन दो लोगों ने इतना मारा था कि वह रोने लगा था।

Video पर लोगों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट

पुनीत का फिर से मार खाने वाला यह वीडियो सोशल साइट एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 21 लाख लोगों ने देखा और 6900 लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई लोग ने तो कमेंट कर पुनीत की पिटाई का कारण पूछा। वहीं, कई लोगों ने कहा कि पुनीत को मारने वाला कोई कंटेंट क्रिएटर ही है, जो एक स्क्रिप्ट के तहत वायरल होने के लिए पुनीत पर थप्पड़ बरसा रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जिस शख्स ने पुनीत को मारा वह उसके वायरल वीडियो में घिनौने कामों से तंग आकर मारा। दूसरे ने लिखा- ये हर जगह मार ही खाता रहता है। अब ये गोबर खाना छोड़ मार खाते वीडियो बना रहा है। 

ये भी पढ़ें:

रील बनाने वालों की बन गई रेल, कपल और उनके दोस्त बनाते थे अश्लील Video, पुलिस ने गिरफ्तार कर अकाउंट भी कराया डिलीट

VIDEO: बेंगलुरु मेट्रो में घुसकर भीख मांगने लगा शख्स, लोगों ने इसे भी बता डाला नया स्टार्टअप