अंकल को शायद मौत से डर नहीं लगता, बाइक पर खतरनाक तरीके से स्टंट करते शख्स का Video वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।
हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल हो ही जाता है। कभी मेट्रो में सीट के लिए लड़ते लोगों का वीडियो वायरल होता है। तो कभी पब्लिक प्लेस पर अश्लील हरकत करते कपल्स का वीडियो वायरल हो जाता है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर जुगाड़ से भी जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। आप सोशल मीडिया पर अगर एक्टिव रहते हैं तो आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे। इन सभी के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कभी-कभी खतरनाक स्टंट करते हुए लोगों का भी वीडियो वायरल होता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इस वायरल वीडियो में शख्स कैसा खतरनाक स्टंट कर रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स बाइक पर कहीं जा रहा है। लेकिन जिस तरह एक आम इंसान हैंडल पकड़कर और दोनों तरफ पैर लटकाकर बाइक चलाता है, यह आदमी नहीं चला रहा है। बल्कि यह शख्स बाइक की पीछली सीट पर बैठा है और इस तरह बैठा है जैसे यह किसी सोफे पर बैठा हो। इतना ही नहीं बाइक सड़क पर अच्छी-खासी रफ्तार में चल रही है और ये जनाब फोन पर बात कर रहे हैं। सड़क पर अपनी गाड़ी में जा रहे एक शख्स ने इसको कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बड़ा जरूरी कॉल आया, लगता है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो में आपने भी देखा होगा कि शख्स बाइक पर कैसा खतरनाक स्टंट कर रहा है। इस तरह का स्टंट करना इंसान के जान को खतरे में डाल सकता है। इसलिए हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि आप ऐसा स्टंट करने का प्रयास कभी भी ना करें।
ये भी पढ़ें-
Bull Fight: दो सांड ने अपनी लड़ाई के चक्कर में दुकान को कर दिया तहस-नहस, Video हो रहा है वायरल
मेकअप के बाद अपनी मम्मी को ही पहचान ना पाया बच्चा, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल