A
Hindi News वायरल न्‍यूज कबूतर को बचाने के लिए शख्स चढ़ गया हाईटेंशन लाइन पर, फिर आगे जो हुआ..., Video देख उड़ जाएंगे आपके होश

कबूतर को बचाने के लिए शख्स चढ़ गया हाईटेंशन लाइन पर, फिर आगे जो हुआ..., Video देख उड़ जाएंगे आपके होश

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक कबूतर हाईटेंशन लाइन में फंसा हुआ नजर आ रहा है। कबूतर को बचाने के लिए एक शख्स बिजली के खंभे पर तुरंत चढ़ जाता है।

हाईटेंशन लाईन पर कबूतर को बचाने चढ़ा शख्स।- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM हाईटेंशन लाईन पर कबूतर को बचाने चढ़ा शख्स।

कुछ लोगों को पशु-पक्षियों से बड़ा प्रेम होता है। वे उन्हें किसी भी मुसीबत में नहीं देख सकते या फिर कुछ लोग तो पालते भी हैं और उन्हें बहुत प्यार करते हैं। घर में एक सदस्य की तरह मानते हैं। यदि कोई पशु-पक्षी किसी भी मुसिबत में होता है ऐसे लोग हर संभव मदद करने की कोशिश करते हैं। इसका उदाहरण आपको सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो के जरिए मिल जाएगा। वीडियो में आप देखते होंगे कि कोई भी पशु पक्षी जब किसी मुसीबत में होता है तो कोई नेकदिल इंसान आकर उसकी मदद करता है। 

कबूतर को हाईटेंशन लाइन से बचाया

इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा। इस वीडियो में एक इंसान हाईटेंशन लाइन में फंसे हुए कबूतर को बचाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गया। हाईटेंशन लाइन के तार में कबूतर फंसा हुआ था। जिसके बाद शख्स ने अपनी जान की बाजी लगाकर कबूतर को तार में से निकालता है और उसे अपने साथ अपने घर ले जाता है। घर पर वह कबूतर की बेहतर ढंग से देखभाल करता है और उसे पानी पिलाता है। वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि कबूतर ठीक होने के बाद उड़ जाता है। 

Video देख यूजर्स के चेहरे पर छा गई मुस्कान

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद सबके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल आ जाती है और लोग उस शख्स के इस काम को काबिले तारिफ बता रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर hasya_di_pitari नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और 5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। कई लोग वीडियो देखने के बाद शख्स की तारीफ करते हुए उसे आशिर्वाद दे रहे हैं और कह रहे कि भगवान आपका भला करे।

ये भी पढ़ें:

Lion Vs Tiger: शेर की एक गलती पड़ गई भारी, बाघ ने सुला दिया मौत की नींद

सब्जी वाले की खुल गई किस्मत, खाते में गलती से आए 172 करोड़ रुपए