भारत देश में एक खास जाती रहती है और ये जाती है जुगाड़ी लोगों की। ये लोग सिर्फ इसी देश में आपको मिलेंगे, इसके अलावा ये जात आपको कहीं नहीं मिलेगी। भारत में अधिकतर लोग हर काम को जुगाड़ से निपटाना जानते हैं। ऐसे ही एक जुगाड़ी चचा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपने दिमाग के घोड़ों को दौड़ाते हुए एक बाइक को ट्रैक्टर में बदल कर रख दिया है।
शख्स ने बाअक को बना दिया ट्रैक्टर
वीडियो में दिख रहा है कि शख्स बाइक चलाकर जमीन की जुताई कर रहा है। शख्स ने मोटरसाइकिल को टिलिंग मशीन बना दिया है। चचा के इस आइडिया को देख ऐसा लग रहा है जैसे अब खेतों की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर या बैलों की जरूरत नहीं पड़ेगी। वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि शख्स के बाइक के पिछले पहिये पर जुताई का एक उपकरण लगा हुआ है। जिसके ऊपर एक एक बड़ा सा पत्थर रखा है और शख्स जैसे ही बाइक को स्टार्ट करता है वैसे ही वह बाइक की बाईं ओर लगे हैंडल की मदद से हल को नीचे कर देता है। जिससे हल जमीन के अंदर धंस जाता है और जमीन खुदनी शुरू हो जाती है।
वीडियो पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘mia_farms’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- “इस DIY बाइक टिलिंग मशीन को देखें, जो कठोर, सघन मिट्टी को कुरेदने और तोड़ने के लिए डिजाइन की गई है, जिसे बाद में पौधारोपण के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।” वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ लोगों ने देखा और 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोग अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। कई लोगों को यह जुगाड़ काफी पंसद आया तो कई लोगों ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि बाइक इस काम के लिए नहीं बनी है।
ये भी पढ़ें:
चलती जीप पर युवती ने स्टंट करते हुए बनाया Reel, वायरल Video देख पुलिस ने लिया एक्शन
रियान पराग की Youtube हिस्ट्री हो रही वायरल, अनन्या पांडे और सारा अली खान के Hot Video को किया था सर्च