आग से खेल रहा था लड़का अगले पल हुआ कुछ ऐसा कि जान पर बन आई, देखें ये Video
एक शख्स आग के साथ खिलवाड़ करते दिखाई दे रहा है लेकिन उसको यह खिलवाड़ करना इतना भारी पड़ता है कि अगले पल ही वह जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते फिरता है।
आग एक ऐसी चीज है जिसके साथ अगर खिलवाड़ करें तो ये जलाकर खाक कर देती है। लेकिन आग हमारे लिए उतनी ही जरूरी है। कभी-कभी ऐसा होता भी है कि जिसने आग के साथ जरा सा भी खिलवाड़ किया तो वह अपना विकराल रूप दिखाकर लोगों को शांत कर देती है। आग के अंदर पूरी दुनिया तबाह करने की ताकत है। लोगों को हमेशा से ये बातें बताई जाती हैं कि आग से खेलना मतलब जान के साथ खिलवाड़ करना। एक छोटी सी चिंगारी भी पूरे जंगल को जलाकर राख कर देती है। लेकिन कुछ लोग हैं कि वे इस बात को नहीं समझते। अब आप इस शख्स को ही देख लीजिए। करतब दिखाने के लिए ये शख्स आग के साथ खिलवाड़ किए जा रहा है। लेकिन आखिर में आग ने इस शख्स को सबक सीखा ही दिया। करतब दिखाते इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आग के साथ खिलवाड़ करना पड़ गया भारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स आग के साथ करतब दिखा रहा है। उसके दोनों हाथों में आग लगे दो डंडे है। शख्स उन डंडों को अपने मुंह के पास लाता है और मुंह में भरे पेट्रोल को आग पर छोड़ता है। तभी शख्स के मुंह में आग लग जाती है और और उसके कपड़ों में भी आग पकड़ लेती है। आग के साथ करतब दिखाना शख्स को इतना भारी पड़ता है कि अगले ही पल वह बचने के लिए इधर-उधर भागने लगता है।
शख्स की हरकत पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @PalsSkit नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 8 हजार लोगों ने देखा हैं। वीडियो को देखने के बाद हर कोई इस शख्स की हरकत को कोई पागलपन बता रहा है तो कोई इसके लिए शख्स के खराब समय को दोष दे रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि मुंह जल गया है फिर भी हाथ में लिए दोनों डंडों को नहीं छोड़ रहा है, ये बेवकूफ आदमी। दूसरे ने लिखा- जब आपका समय खराब हो तो आपका अनुभव भी फेल हो जाता है।
ये भी पढ़ें:
मक्का मदीना में काबा के सामने बुर्का पहन महिला ने किया डांस, वायरल हुआ Video तो भड़के लोग