कहा जाता है कि जो आपको मिला है, उसके लिए आपको हमेशा शुक्रगुजार होना चाहिए क्योंकि जो आज आपके पास है वह शायद किसी का सपना है। जैसी जिंदगी आप जी रहे हैं, वैसी जिंदगी पाने का ख्वाब कई अन्य लोग देखते हैं। इंसान को अपनी जिंदगी से हमेशा शिकायत नहीं करना चाहिए। उसे यह समझना चाहिए कि अभी जो उसे प्राप्त है, वहीं उसके लिए पर्याप्त है। अगर आपके पास ज्यादा है तो कोशिश करें कि उस चीज को आप जरूरतमंदों में बांट सकें। आज समाज में बढ़ती अमीरी-गरीबी की खाई को इसी तरह से भरा जा सकता है। फिलहाल इस खाई को उजागर करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आपको अपनी जिंदगी से सारे गिले-शिकवे दूर हो जाएंगे।
इस वीडियो को देख आपकी आंखों में आ जाएंगे आंसू
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहां लोगों के पास अत्यधिक खाना होने पर वे उसे फेंक चुके हैं। वहीं, एक गरीब व्यक्ति उसी रोटी को उठाकर खाता है और अपना पेट भरता है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग रास्ते में फेंके हुए रोटी को उठाता है और उसे एक नल के पास पानी में भिगोकर खाने लगता है। वीडियो किसी रेलवे स्टेशन का समझ आ रहा है। अमीरी-गरीबी की खाई को दिखाता हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। जहां एक तरफ लोगों के पास इतना कुछ है कि उन्हें उन चीजों को फेंकना पड़ रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ किसी के पास इतना भी नहीं है कि वह खुद से कुछ खरीद पाए। ऐसे में वह उन फेंके हुए चीजों में ही अपना हिस्सा ढूंढता है।
वीडियो पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - वीडियो बनाने वाले को वीडियो बनाने की जगह उस बुजुर्ग को कुछ खिला ही देना चाहिए था, लाइक की जगह पुण्य मिल जाता। दूसरे ने लिखा - सच में यह दिल को चीर देने वाला वीडियो है। इसे देखकर मेरी आंखों में आंसू भर गए। तीसरे ने लिखा - इस वीडियो को देखने के बाद मुझे अपनी जिंदगी से सारी शिकायतें खत्म हो गईं।
ये भी पढ़ें:
चोरी करते पकड़ा गया चोर, लोगों ने पहले पीटा फिर DJ Beats पर खूब नचाया, Video हुआ वायरल
Video: मेंटिनेंस के लिए महिला ने मांगा 6 लाख रुपए महीना, जज भी हैरान, फिर जो जवाब मिला वह सुन वकील की बोलती हुई बंद