सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। उनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देख हमारी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। आंखों पर यकीन नहीं होता कि ऐसा भी कुछ देखने को मिल सकता है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। जिसे देख लोगों के होश ही उड़ गए। वीडियो एक जंगल का है. जहां एक चचा अपनी मोटर साइकिल पर अपनी प्रेमिका को बैठाए मस्ती में फर्राटे भर रहे हैं। प्रेमिका के रहते उन्हें देश-दुनिया से कोई मतलब ही नहीं।
प्रेमिका के साथ शेर के सामने से गुजर गए चचा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चचा अपनी बाइक पर अपनी गर्लफ्रेंड को बैठाए जंगल के रास्ते से होकर गुजर रहे हैं। रास्ते में एक जगह पर शेर बैठा हुआ दिखाई देता है। लेकिन चचा उस शेर को नजरअंदाज कर देते हैं और अपनी फटफटिया लेकर फर्राटे भरते हुए शेर के सामने से निकल जाते हैं। चचा को बंदास होकर वहां से गुजरते देख जंगल का राजा शेर भी उन्हें हैरत भरी नजरों से देखने लगा। मानो कह रहा हो कि इसने तो मुझे सीरियसली ही नहीं लिया। शेर बेचारा वहीं, चुपचाप बैठे चचा को वहां से जाते हुए देखता रह गया।
वायरल वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @kashyap_memer नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- शेर की कोई इज्जत ही नहीं रही यार। दूसरे ने लिखा- भाई शेर से ज्यादा अपनी वाइफ से डरता होगा, इसलिए शेर के सामने उसने कुछ रिएक्ट ही नहीं किया। तीसरे ने लिखा- शेर का वीडियो बनाने वाला कैमरामैन भी शेर से नहीं डरा। चौथे ने लिखा- लड़की के चक्कर में मौत से टक्कर। पांचवें ने लिखा- शेर को मिला सवा शेर।
ये भी पढ़ें:
तेल-मसाला डालकर किया गिरगिट फ्राई, फिर बड़े ही चाव से खाते दिखा शख्स, रेसिपी का Video वायरल
Video: नशे में टल्ली होकर आपस में भिड़े दो सरकारी कर्मचारी, सड़क पर एक-दूसरे को पटक-पटक कर मारा