सोशल मीडिया पर हर दिन अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हर दिन वायरल होने वाले इन वीडियो में कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिसमें लोग फूड एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आते हैं। कुछ एक्सपेरिमेंट लोगों को पसंद आ जाते हैं लेकिन ज्यादातर वीडियो देखने के बाद लोग निराश ही होते हैं। आपने आजतक गाजर, सूजी, मूंगदाल और भी कई तरह के हलवे खाए होंगे लेकिन क्या आपने कभी मिर्ची से बना हुआ हलवा खाया है। एक शख्स ने मिर्ची का हलवा बनाकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसे बनता है यह हलवा?
शख्स ने वीडियो में बताया है कि मिर्ची का हलवा बनाने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थानी मिर्ची जो तीखी नहीं होती है, उसको बीच से काटकर उसके सभी बीजों को हटाना होगा। इसके बाद आप उसे 3-4 बार उबालें। मिर्ची के अच्छे से उबालने के बाद उसका पेस्ट बना लीजिए। इसके बाद कढ़ाई में घी के साथ इसको मिलाएं। इसके बाद इसमें खोया और घिसा हुआ पनीर डालकर अच्छे से चलाएं। इसके अलावा शख्स हलवे में किसमिस भी डालता है। कुछ ही देर में आपका मिर्ची का हलवा तैयार हो जाएगा।
यहां देखें वायरल वीडियो
लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sagarskitchenofficial नाम के पेज से शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वायरल वीडियो को 10.3 मिलियन लोगों ने देख लिया है और 2 लाख 87 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- राजा-महाराजा मर गए होंगे खाकर। दूसरे यूजर ने लिखा- दिल से गाली निकल रही है भाई तेरे लिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- भईया आपसे इस हलवे की उम्मीद ना थी। एक और यूजर लिखता है- अब गुलाब जामुन की चटनी बना दो। वहीं कुछ लोग पूछ रहे हैं कि यह तीखा तो नहीं होगा ना।
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: RCB का स्क्वाड देख लोगों का उड़ा फ्यूज, Meme बनाकर लोग ले रहे मजे
DDLJ फिल्म के फेमस गाने 'तुझे देखा तो' को शख्स ने दिया UP Touch, देखें Video