अगर आप सोशल मीडिया चलाते हैं तो आपने इन दिनों एक बात पर गौर किया होगा। जब भी किसी जुगाड़ वाला वीडियो या फिर कोई अनोखे काम का वीडियो वायरल होता है तो लोग एक कैप्शन का इस्तेमाल खूब धड़ल्ले से कर रहे हैं और वह है- 'इंडिया इज नॉट पर बिगनर्स।' ऐसा ही एक और जुगाड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बंदे ने अपने टू व्हीलर में ही टॉयलेट की सीट बैठा दी। अब इस वीडियो को जो भी देख रहा है उसके मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर भाई साहब ऐसी जुगाड़ की जरूरत पड़ी ही क्यों? इसलिए इस वीडियो को आप भी देखिए और बताइए कि आखिर शख्स ने क्या सोचकर ऐसा किया होगा।
स्कूटी को बना दिया चलता फिरता Toilet
इस वीडियो को @aryantyagivlogs नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो पर अगर आपकी नजर पड़ेगी तो आप पहली नजर में टू व्हीलर को देखने के बाद यकीनन उसे दोबारा जरूर देखेंगे, ताकि आपको अपनी आंखों को यह यकीन दिला पाएं कि जो कुछ भी आप देख रहे हैं, वह बिल्कुल सत्य है। दरअसल, वीडियो में एक स्कूटी देखी जा सकती है, जिसमें स्कूटी की सीट की जगह एक वेस्टर्न टॉयलेट सीट लगाई गई है। अब यह जुगाड़ किस काम का है ये राम ही जानें।
नहीं देखा होगा ऐसा टॉयलेट
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि इस गाड़ी का चालक स्कूटी के पास आता है और पहले वह अपने रिमोट से उसे स्टार्ट करता है। फिर वह गाड़ी का एक्सीलेटर घुमाता है। एक्सीलेटर के घुमाते ही सीट में पानी फ्लश होते दिखाई देता है फिर वह टॉयलेट की ही सीट पर बैठ कर गाड़ी चलाते हुए चला जाता है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है - 'स्कूटी नहीं ये टॉयलेट है।' वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है। वहीं, तमाम लोग इस पर कमेंट कर अपनी-अपनी राय भी दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
रेड लाइट पर बिगड़ा बैलेंस, स्कूटी रोकते-रोकते नाले में जा गिरी लड़की, Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
स्कूटी चलाना बच्चों का खेल, छोटे उस्ताद ने दोस्तों को बैठाकर दौड़ाई पापा की गाड़ी, देखें ये Video