गिनीज वर्ल्ड बुक में कई लोगों का नाम उनके अजीबोगरीब कारनामे के लिए दर्ज किया गया है। कुछ ऐसा जो कभी किसी ने ना किया हो। फिलहाल ऐसे ही एक शख्स का नाम गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज किया गया है। जिसने 1 मिनट के अंदर अपनी नाक में 22 कीलें ठोंक लीं। शख्स के इस खतरनाक कारनामे को गिनीज वर्ल्ड बुक ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए शेयर किया है। जिसमें वह शख्स एक हथौड़ी से अपनी नाक में कीलें ठोंकता नजर आ रहा है। गिनीज वर्ल्ड बुक ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "एक मिनट में हथौड़े से नाक में सबसे ज्यादा कीलें ठोंकी गईं, जिससे उनके खाते में नया खिताब आ गया।"
शख्स ने अपनी नाक में ठोक डाली कीलें
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स हथौड़ी से अपनी नाक में एक के बाद एक कीलें ठोंकते जा रहा है। ऐसे ही करते-करते शख्स 1 मिनट के अंदर बगैर किसी परेशानी के अपनी नाक में 22 कीलें ठोंक डालता है। रिकॉर्ड बनने के बाद शख्स को गिनीज वर्ल्ड बुक की तरफ से सर्टिफिकेट दिया गया। जिसे लेकर वह खुशी के मारे उछलते नजर आया। वीडियो में दिख रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि भारत के ड्रिल मैन नाम से मशहूर क्रांति कुमार पनीकेरा हैं। जिन्होंने कुछ दिन पहले ही एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। जिसमें उन्होंने एक मिनट में अपनी जीभ से सबसे ज्यादा बिजली के पंखों के ब्लेड बंद करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
हैरान कर देने वाले इस वीडियो पर यूजर्स ने कुछ यूं किया रिएक्ट
पनीकेरा के इस उपलब्धि वाले वीडियो को देख लोगों का मन विचलित हो गया। लोग वीडियो पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आएं। जहां कई लोगों ने क्रांति कुमार पनीकेरा के इस कारनामे को हैरत भरा और बेहद ही मुश्किल काम बताया। वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
शोक सभा में नचाई गई बार गर्ल, मृतकों को मिली ऐसी श्रद्धांजलि कि तृप्त हो गई आत्मा, देखें Video
साध्वी बनी अमेरिकी महिला की हिंदी सुन नहीं होगा कानों पर यकीन, कभी घूमने आईं थी हमारे देश, इतना भाया कि यहीं रह गईं