महंगे रेस्टोरेंट से 100 दिन मुफ्त में मंगाया खाना, शख्स ने लोगों के साथ शेयर किया फ्री खाने का जुगाड़
एक शख्स ने कुछ ऐसा जुगाड़ भिड़ाया कि उसने मैकडॉनल्ड्स से 100 दिन तक मुफ्त में खाना मंगाया और जमकर खाता रहा। साथ ही उसने दूसरे लोगों को भी यह तरीका बताया।
रेस्टोरेंट का खाना सबको अच्छा लगता है पर आप रोज नहीं बाहर नहीं खा सकते क्योंकि हर रोज हम खाने के लिए बहुत सारा पैसा खर्च नहीं कर सकते। इसे देखते हुए एक शख्स ने बहुत ही दमदार तरीका निकाला और ऐसा जुगाड़ सेट किया कि वह मुफ्त में 100 दिनों तक खाना खाता रहा। जब सोशल मीडिया पर उसने इस बात का खुलासा किया तो लोग यह जानकर दंग रह गए। लड़के ने यहां तक कहा कि अगर आप चाहें तो आप खुद भी ऐसा कर सकते हैं और यह कहते हुए उसने पोस्टर भी लगवा दिए।
100 दिन मुफ्त में खाया
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़के का नाम गेज है और वह ऑल थिंग्स द पॉडकास्ट नाम का चैनल चलाता है। लड़के ने एक दिन उसने ChatGPT से पूछा कि मुफ्त में खाना कैसे मंगा सकते हैं? जिसके जवाब में Chat GPT ने कहा कि एक बार खाना मंगाओ और फिर फर्जी शिकायतें करते जाओ। कंपनी आपको हमेशा खाना भेजते रहेगी क्योंकि वह मार्केट में अपने प्रोडक्ट की इमेज को लेकर बहुत संजीदा रहते हैं। लड़के ने ऐसा ही किया। वह टिल्स या टेबल से रसीदें चुराने लगा। मैकडॉनल्ड्स के फीडबैक सर्वे में इसी रसीद पर मिले कोड का उपयोग करता था और वह हर बार वह खाने को लेकर शिकायत करता था। वह बताता था कि जो खाना उसे दिया गया था वह बेहद ही खराब था।
फ्री वाउचर के लिए करता था ये काम
लड़के ने बताया कि फीडबैक सर्वे में अगर आप उन्हें जवाब देते हैं कि आप अत्यधिक असंतुष्ट हैं, तो कंपनी आपसे जरूर संपर्क करेगी। मैंने यहीं किया। आप चाहें तो मेल भी कर सकते हैं। लगभग 12 घंटों में एक एग्जीक्यूटिव आपको एक, दो, तीन या चार फूड वाउचर के साथ एक ईमेल भेजेगा जो पूरी तरह से मुफ्त होगा। मैंने 9 महीनों में कंपनी को ऐसे झांसा देकर 100 फूड वाउचर मंगा लिए हैं। फिर लड़के ने बताया कि जब खाना मुफ्त आता है तब और भी स्वादिष्ट होता है।
आइडिया सुन दंग रह गए लोग
लड़के ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपने इस आइडिया को शेयर किया वैसे ही ये वायरल हो गया। लोग शख्स का ये तरीका जानकर बिल्कुल दंग रह गए। कई लोगों ने इस बात के लिए लड़के को लताड़ भी लगाई और कहा की मुफ्त की खाने वाले हमेशा भीख ही मांगते रह जाते हैं। कुछ लोगों को लड़के का आइडिया पसंद आया और उन्होंने इसे ट्राई करने का बोला।
ये भी पढ़ें:
शादी में दूल्हे और दुल्हन के बीच हो गई नोंक-झोंक, मारपीट तक आ गई बात, देखें Video
Video: जुगाड़ से बनाया प्लेन, हवा में उड़ाकर भी दिखाया, लोग बोले- लड़कों ने तो कमाल कर दिया