A
Hindi News वायरल न्‍यूज ट्रेन से लगाया रेस और जीत गया यह शख्स, पहले स्टेशन पर मेट्रो छुटी तो दौड़कर दूसरे स्टॉप पर पकड़ ली

ट्रेन से लगाया रेस और जीत गया यह शख्स, पहले स्टेशन पर मेट्रो छुटी तो दौड़कर दूसरे स्टॉप पर पकड़ ली

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। वीडियो में शख्स लंदन मेट्रो से रेस लगाते हुए देखा जा रहा है।

मेट्रो ट्रेन से रेस लगाता हुआ शख्स।- India TV Hindi मेट्रो ट्रेन से रेस लगाता हुआ शख्स।

मेट्रो में तो हम सभी ने सफर किया है। यात्रा के दौरान जब ट्रेन छूट जाती है तब हम उसे छोड़ना ही बेहतर समझते हैं। किसी की इतनी हिमाकत नहीं होती कि वह दौड़कर दूसरे स्टेशन पर उसी ट्रेन को पकड़ ले। इसलिए आमतौर पर लोग अपनी ट्रेन की टाइमिंग से पहले ही स्टेशन पर पहुंच जाते हैं। यदि वहीं थोड़ी भी देर होती है तो इंसान अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पाता है। लेकिन हाल में ही एक ऐसा वाकया सामने आया है जो कि चमत्कार से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इसे करने वाला शख्स भी काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स खुद की ट्रेन छोड़ने के बाद उसी ट्रेन को दूसरे स्टॉप पर पकड़ लेता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने काफी हिम्मत और फुर्ती दिखाई। उसे लंदन की सड़कों पर फर्राटा भरकर दौड़ते और अपनी मेट्रो को पकड़ते हुए देखा जा सकता है।

ऐसे किया यह कारनामा

वीडियो में एक शख्स मेट्रो ट्रेन के अंदर मौजूद रहता है। अंदर उसका दोस्त भी उसके साथ होता है जो कैमरे से रिकॉर्डिंग कर रहा होता है। ट्रेन जैसे ही एक मेट्रो स्टेशन पर जाकर रूकती है वैसे ही बंदा ट्रेन से निकलकर तुरंत भाग जाता है। जैसा कि आप देख सकते हैं कि शख्स खुद को रिकॉर्ड करने के लिए कैमरे को अपने सिर में लगा रखा है। इस दौरान वह लंदन की सड़कों पर फरार्टे भरते हुए दौड़ रहा है। 

मेट्रो की स्पीड को दी शिकस्त

जैसे ही ट्रेन दूसरे स्टॉप पर पहुंचती है और दरवाजा खुलता है वैसे ही शख्स दोबारा उसी ट्रेन के उसी डिब्बे में दौड़कर घुस जाता है। शख्स के इस हिम्मत को देखकर ट्रेन में मौजूद सभी यात्री उसके लिए तालियां बजाते हैं और उसे खूब शाबासी देते हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद शख्स की फूर्तीली दौड़ और मेट्रो की स्पीड को शिकस्त देने पर लोग उसकी खूब सराहना कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 42.5 हजार लाइक्स और 31 हजार बार रिट्वीट किया जा चुका है।