देश के कई राज्यों में बारिश के चलते काफी चिंताजनक हालात बने हुए हैं। हैदराबाद में भी जमकर बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर पानी भर गया तो कई जगहों पर पेड़ गिर गए। ऐसे में आकाशीय बिजली गिरना आम बात है। हाल में बाढ़ और पानी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ऐसा ही एक वीडियो हैदराबाद से सामने आया है। जहां आकाशीय बिजली गिरते हुए देखा गया। वीडियो में आकाशीय बिजली गिरने का खतरनाक नजारा आप देख सकते हैं।
लड़के की बाल-बाल बची जान
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारी बारिश हो रही है और ऐसे में एक लड़का अपने घर से निकल कर किसी काम के लिए बाहर जाता है। जैसे ही वह वापस लौट रहा होता है वैसे ही उस पर आकाशीय बिजली गिर पड़ती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आकाशीय बिजली कितना खतरनाक था अगर जरा सा भी लड़के से देर हुई होती तो लड़का उस बिजली के चपेट में आ जाता। गनीमत रही कि लड़का कुछ देर पहले ही वहां से निकल गया। अगर बिजली उस पर गिर जाती तो वह वहीं पर जलकर भून जाता।
बारिश के दौरान घर से न निकलें
अच्छा हुआ कि जिस रास्त पर बिजली गिरी वहां उस लड़के के अलावा कोई और मौजूद नहीं था। नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इस खौफनाक मंजर का वीडियो सड़क पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हो रहा है। अगर आप सुरक्षित रहना चाहते हैं तो ऐसे मौसम में घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें। घर में ही रहें और सुरक्षित रहें।
ये भी पढ़ें:
इन देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा LGBT समुदाय के लोग
घर वालों से पैसे चुराकर रखी थी महिला, जब गई निकालने तो देखकर बेचारी के होश ही उड़ गए