सोशल मीडिया पर अभी एक फुटबॉल ग्राउंड का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ खिलड़ी एक ग्राउंड पर फुटबॉल खेल रहे हैं। सभी अपनी-अपनी पोजीशन पर खड़े नजर आ रहे हैं। तभी अचानक एक खिलाड़ी के ऊपर आसमान से बिजली गिरती है और वह जमीन पर गिर जाता है। यह देखते ही अन्य खिलाड़ी हैरान हो जाते हैं और भागते हुए उसकी तरफ जाते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @StumpSide07 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। शख्स ने वीडियो के साथ कैप्शन में बताया कि इंडोनेशिया में बिजली गिरने से फुटबॉलर की मौत हुई। वायरल वीडियो में शख्स ने आगे जानकारी देते हुए बताया है कि, 'वह सुबांग का 34 वर्षीय पुरुष खिलाड़ी था, जिस पर पश्चिम जावा के बांडुंग में सिलिवांगी स्टेडियम में बिजली गिरी।'
उसने आगे कुछ रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए बताया कि, घटना के बाद भी उस खिलाड़ी की सांसे चल रही थीं। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें-
'I Love You Your Wife' लिखकर शख्स ने Pat Cummins की फोटो पर किया कमेंट, रिप्लाई में मिला ऐसा जवाब
शादी में रसगुल्ला खत्म होने की उड़ गई अफवाह, इसके बाद छिड़ गया भयंकर युद्ध, Video हो रहा वायरल