A
Hindi News वायरल न्‍यूज कामवाली बाई के लिए शख्स ने बनाई CV, वायरल होते ही मिलने लगे जॉब ऑफर

कामवाली बाई के लिए शख्स ने बनाई CV, वायरल होते ही मिलने लगे जॉब ऑफर

बेंगलुरु के रहने वाले एक शख्स ने अपनी कुक का CV बनाया है। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कुक की CV- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA कुक की CV

जॉब के लिए जो सबसे पहली चीज मांगी जाती है, वह आपकी CV होती है। जिसे देख यह निर्धारित किया जाता है कि आप उस नौकरी के लिए फिट हैं या नहीं। प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले सभी प्रोफेशनल्स को CV की जरूरत होती है। लेकिन क्या आपने कभी किसी कामवाली बाई की CV देखी है। अगर नहीं देखी तो आज देख लीजिए। जिसे एक बेंगलुरु के आदमी ने अपनी कुक के लिए बनाया है। जब कुक की CV सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब उसे जॉब के ऑफर भी मिलने लगे। 

शख्स ने अपनी कुक का CV बनाया

कामवाली बाई की CV सोशल साइट एक्स पर शेयर की गई है। जब एक उर्वी नाम की महिला ने एक मेड की रिक्वेस्ट पोस्ट की। जिसमें उसने लिखा - "हेय चैट, मैं HSR में एक कुक की तलाश कर रही हूं, जो मेरे लिए कुछ अच्छा सादा घरेलू भोजन बना सके, अगर आपके पास कोई लीड है तो कृपया साझा करें?" जिसके रिप्लाई में बेंगलुरु निवासी वरुण पेरू ने अपनी कुक रितु का सीवी शेयर किया। वरुण ने अपनी मेड की सीवी शेयर करते हुए लिखा, "आपको निश्चित रूप से रितु दीदी HSR के मास्टरशेफ के बारे में सोचना चाहिए। वह अपने काम में अद्भुत रही हैं – उनका सरल, घरेलू भोजन सबसे अच्छा है! मैंने उनके लिए एक रिज्यूमे भी बनाया क्योंकि वह इसकी हकदार हैं।"

मास्टरशेफ लेवल का CV

शेयर की गई CV में वरूण ने अपनी कामवाली बाई को मास्टरशेफ बताया है। वरूण ने अपनी मेड की क्वालीफिकेशन बताने के लिए उनकी CV में अलग-अलग सेक्शन बनाए हैं। जिसमें मेड के गोल और उसके ऑब्जेक्टिव को स्पष्ट तरीके से लिखा गया है। साथ में यह भी बताया गया है कि कुक किस-किस काम में बिल्कुल एक्पर्ट है। वरूण ने यह भी बताया कि उनकी कुक गैस और इंडक्शन दोनों पर बहुत ही अच्छा खाना बनाती है। CV में यह भी बताया गया है कि कुक राजमा-चावल और रसम चावल जैसे आरामदायक भोजन पकाने से लेकर ‘स्टाफ-सेफ्टी कुकिंग’ में भी एक्सपर्ट है। इस पोस्ट को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 1 हजार लोगों ने लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

Video: शादी के मंडप में कुत्ते ने मचाया आतंक, पड़ा दुल्हन के पीछे

गजराज को भी क्यूट लगी यह मासूम बच्ची, सूंड से पानी की बौछार कर किया दुलार, Video हुआ वायरल