A
Hindi News वायरल न्‍यूज सलाम है ऐसे क्रिएटिव आदमी को, शख्स ने स्कूटर के साथ किया ऐसा खेल, देख Ola वाले पकड़ लेंगे अपना सिर

सलाम है ऐसे क्रिएटिव आदमी को, शख्स ने स्कूटर के साथ किया ऐसा खेल, देख Ola वाले पकड़ लेंगे अपना सिर

एक शख्स ने अपनी क्रिएटिविटी से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का पूरा लुक ही चेंज कर दिया। जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

स्कूटर की तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA स्कूटर की तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

कई लोगों में क्रिएटिविटी इतनी कूट-कूटकर भरी होती है कि वे अपना यह टैलेंट हर जगह दिखाते हैं। हर छोटे से बड़े काम में उनकी क्रिएटिविटी झलकती है। अब आप इस स्कूटर के मालिक को ही देख लीजिए जिसने अपने स्कूटर पर ऐसी क्रिएटिविटी दिखाई कि देखने वालों के सिर चकरा गए। आप भी बंदे की क्रिएटिविटी देखिए। दावे के साथ कह रहे हैं कि आप इसकी क्रिएटिविटी के फैन हो जाएंगे। मतलब इतना क्रिएटिव होना हर किसी के बस की बात नहीं है।

सोशल मीडिया पर छाई स्कूटर की तस्वीर

बंदे की क्रिएटिविटी के कारण ही उसका स्कूटर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे। वायरल हो रही तस्वीर में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर दिख रहा है। स्कूटर के हेडलाइट पर बंदे ने भगवा रंग से राष्ट्रवादी लिखवा रखा है। उसके नीचे एडवोकेट का सिंबल बना हुआ है। जिससे यह पता चलता है कि स्कूटर मालिक पेशे से एक वकील है। OLA कंपनी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस बंदे ने ऐसा अवतार बदला है कि इस देख ओला वालों का सिर चकरा जाएगा। दरअसल, बंदे ने OLA के आगे भगवा रंग से BH लिख दिया है। जो अब BHOLA हो गया है। फिर बंदे ने BHOLA के नीचे भंडारी का आशीर्वाद लिखा है। स्कूटर से ओला का नामो निशान मिटाने के बाद अब इसे पढ़ने पर यह समझ आ रहा कि, 'भोला भंडारी का आशीर्वाद' लिखा है।

लोगों ने पोस्ट पर किए मजेदार कमेंट्स

इस स्कूटर के तस्वीर को इंस्टाग्राम पर @coupleschoool नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिस पर लोगों ने कमेंट कर खूब मजे लिए हैं। कुछ लोगों ने बंदे की क्रिएटिविटी की खूब तारीफ की तो कई लोगों ने OLA की सर्विस को लेकर कंपनी को खूब ताना मारा।

ये भी पढ़ें:

भ्रम में मत रहिए! Zero watt का Bulb फूंकता है इतनी बिजली, फिर भी नाम जीरो वॉट क्यों

बकरियों को खाने में काजू खिलाता दिखा शख्स, Video देख लोगों ने बताया अंबानी से भी अमीर