A
Hindi News वायरल न्‍यूज दीदी के दिमाग को दंडवत प्रणाम है, Video देख लेंगे तो आप अपना माथा पकड़ लोगे

दीदी के दिमाग को दंडवत प्रणाम है, Video देख लेंगे तो आप अपना माथा पकड़ लोगे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको हंसी भी आएगी और आपको आसानी से यकीन भी नहीं होगा कि कोई ऐसा भी हो सकता है। वायरल वीडियो को देखकर लोगों ने कमेंट भी किया है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में हर किसी के हाथ में आपको स्मार्ट फोन देखने को मिल ही जाएगा। कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो आजकल बच्चे भी स्मार्ट फोन चलाते हैं। और जितने लोग स्मार्ट फोन चलाते हैं, उसमें से कुछ को छोड़ दिया जाए तो हर कोई आपको सोशल मीडिया पर मिल ही जाएगा। आप भी शायद सोशल मीडिया पर हों और एक्टिव भी रहते होंगे। अगर ऐसा है तो फिर आप हर दिन वायरल होने वाले वीडियो और पोस्ट को तो देखते ही होंगे। हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता हुआ मिल ही जाता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और आपने पहले शायद ही ऐसा कुछ देखा होगा।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स एक लड़की से पूछता है कि वो 1 मिलियन कैश लेगी या फिर 1 करोड़ कैश लेगी? इसके जवाब में वो 1 मिलियन को चुनती है। लड़का अभी क्यों पूछता ही है कि तभी लड़की कहती है, 'ये दोनों एक ही चीज नहीं है?' लड़का उसे बेवकूफ बनाने के लिए कह देता है कि हां तुम सही हो। ये ट्रिक सवाल था मगर आखिर में तुम समझ गई। इसके बाद वो दूसरी लड़की से दूसरा सवाल पूछता है। वो उससे पूछता है कि 5 किलो लोहा और 5 किलो रूई में क्या भारी होगा? अब जाहिर सी बात है कि वजन बराबर है तो कोई भी भारी नहीं होगा मगर लड़की 5 किलो लोहे को भारी बताती है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @venom1s नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एक मिलियन एक करोड़ के बराबर।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मैथ बहुत अच्छा है। दूसरे यूजर ने लिखा- जय हो नारी शक्ति की। तीसरे यूजर ने लिखा- ये गजब बेइज्जती थी। चौथे यूजर ने लिखा- इसको 7 करोड़ दो। एक अन्य यूजर ने लिखा- और ये खुद को पढ़ा लिखा बोलते हैं।

ये भी पढ़ें-

इस उम्र में इतना अग्रेशन! चचा का Video जमकर हो रहा है वायरल, लोग भी कर रहे हैं रिएक्ट

पूजा करनी थी तो जिंदा सांप ही ले आए ये लोग, Video देख खुली रह जाएंगी आपकी आंखें