A
Hindi News वायरल न्‍यूज OMG! कॉकफाइट जीतने पर मिल रहा SUV और बुलेट, इतना ज्यादा क्रेज कि स्टेडियम की तरह तैयार हुए अखाड़े

OMG! कॉकफाइट जीतने पर मिल रहा SUV और बुलेट, इतना ज्यादा क्रेज कि स्टेडियम की तरह तैयार हुए अखाड़े

आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में कॉकफाइट नामक एक खेल होता है। जिसमें मुर्गों को आपस में लड़ाया जाता है। हालांकि इंडिया में इस कॉकफाइट पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ है लेकिन प्रतिबंध और पुलिस के कई तमाम उपायों के बावजूद यहां कॉकफाइट बड़े स्तर पर हर साल आयोजित होता है और इसमें करोड़ों रुपये का सट्टा लगता है।

आंध्र प्रदेश में कराई जाती है मुर्गों की लड़ाई- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA आंध्र प्रदेश में कराई जाती है मुर्गों की लड़ाई

आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में आयोजित कॉकफाइट में विजेताओं को SUV और बुलेट जैसे बड़े इनाम दिए जा रहे हैं। काकीनाडा जिले के पेनुगुडुरु गांव में, आयोजित एक कॉकफाइट में विजेता मुर्गे के मालिक को महिंद्रा थार देने की घोषणा की गई है। वहीं, कृष्णा जिले के गन्नावरम, पेनमालुर, पेडाना और मछलीपट्टनम में, विजेताओं को एकदम नई रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक देने का वादा किया गया है।

पेनुगुडुरु गांव में विजेता को मिल रहा महिंद्रा थार

कॉकफाइट में विजेता मुर्गे के मालिक को महिंद्रा थार देने वाले पेनुगुडुरु गांव के आयोजकों में से एक ने बताया कि, "हमने कुछ अलग करने के बारे में सोचा और थार देने का फैसला किया। मुर्गों की लड़ाई हमारी परंपरा का हिस्सा है। हम मुनाफे के बारे में चिंतित नहीं हैं। हमारा उद्देश्य प्रतिभागियों के लिए इस आयोजन को यादगार बनाना है। हम टिकट के पैसे पुरस्कारों पर खर्च करते हैं।"

कॉकफाइट कम्पटीशन जीतने वाले को मिलेगी बुलेट बाइक

कॉकफाइट में दांव पर लगे इनामों का यह चलन नया है। छोटे-मोटे कॉकफाइट कम्पटीशन में विजेताओं को घरेलू उपकरण, साइकिल, बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर दिया जा रहा है। गुडीवाड़ा में एक कॉकफाइट आयोजक ने कहा, "हम संक्रांति के तीनों दिनों के लिए रोजाना एक रॉयल एनफील्ड बुलेट दे रहे हैं। जो मुर्गा अपने प्रतिद्वंद्वी को सबसे कम समय में हरा देगा, उसे पुरस्कार मिलेगा।" 

लड़के ने कम्पटीशन के लिए पॉकेट मनी से खरीदा मुर्गा 

कृष्णा जिले में बी.टेक अंतिम वर्ष के छात्र के वसंत राम ने कहा कि उन्होंने ने अपनी पॉकेट मनी से एक मुर्गा खरीदा था। जो उनके दिल के बहुत करीब है। कृष्णा ने बताया कि, "बुलेट खरीदना मेरा सपना रहा है, लेकिन मैं इसे खरीद नहीं सकता। जब मुझे पता चला कि गुडीवाड़ा में आयोजित कॉकफाइट में आयोजक विजेताओं को रॉयल एनफील्ड दे रहे हैं, तो मैं भी अपना मुर्गा यहां ले आया। मुझे उम्मीद है कि यह जीतेगा। मैंने इसे अच्छी तरह से ट्रेनिंग दी है।"

अखाड़ों को स्टेडियम की तरह बनाया गया

इस साल उच्च मूल्य वाले पुरस्कारों में हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई से प्रतिभागी आए हैं। कॉकफाइट्स के लिए अखाड़े को एक स्टेडियम की तरह बनाया गया है। प्रतियोगियों को लड़ते हुए देखने के लिए बढ़िया सा सेटअप, फ्लडलाइट्स और बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:

विदेशी लोगों को खुलेआम लूट रहे हैं चाचा, उनका Video हो रहा है जमकर वायरल

क्या भुवन बाम और फ्लाइंग बिस्ट! ऐसा Vlog आज तक नहीं बनाया होगा किसी ने, इस लड़के ने जेल के अंदर से बना डाला Video