A
Hindi News वायरल न्‍यूज कपड़े के कलर के साथ-साथ बदलता है इस बच्चे के आँखों का रंग, वायरल Video में किया गया ये दावा

कपड़े के कलर के साथ-साथ बदलता है इस बच्चे के आँखों का रंग, वायरल Video में किया गया ये दावा

सोशल मीडिया पर एक बच्चा बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जो अपनी आंखों के रंग की वजह से हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है।

बच्चे की खूबसूरत आंखें सोशल मीडिया पर बनी हुई है चर्चा का विषय- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA बच्चे की खूबसूरत आंखें सोशल मीडिया पर बनी हुई है चर्चा का विषय

आमतौर पर लोगों के आखों के पुतलियों का रंग एक हाँ होता है। अगर किसी के आंखों का रंग काला है तो वे हमेशा काले ही दिखेंगे। अगर किसी की आंखें भूरी हैं तो वे भरे ही दिखेंगे आंखों का रंग कभी नहीं बदला करते। लेकिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां एक छोटे से बच्चे के आंखों का रंग थोड़ेृ-थोड़े समय पर बदलता रहता है। इस बच्चे का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। जहां वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बच्चे के आंखों का रंग उसके कपड़े के रंगों के अनुसार बदलता है।

पल-पल बदलते रहता है बच्चों के आंखें का रंग

बच्चे का नाम अंश बताया जा रहा है। जिसकी कंची और खूबसूरत आंखों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से चले आ रहे हैं। वायरल वीडियो में बताया गया है कि बच्चे की मां जब भी उसे जिस रंग के कपड़े पहनाती है। उसकी आंखों का रंग भी वैसा ही हो जाता है। बच्चे की आंखें गहरे नीले से लेकर भूरे और हरे रंग की हो जाती हैं। बच्चे के इस चमत्कारी आंखों के साथ एक और बात भी है। उसकी आंखों का रंग आस-पास के रंगों के हिसाब से भी बदल जाती हैं।  

अविश्वसनीय घटना को लोग मान रहे चमत्कार

बच्चे की इन खूबसूरत आंखों को जो कोई भी देखता है, वह मंत्रमुग्ध हो जाता है। बच्चे को देखने वाला हर एक इंसान उसे एक चमत्कार ही मानता है। इस अविश्वसनीय घटना को कैद किए एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि यह महज एक भ्रम है। अंश की आंखें इतनी आकर्षक हैं कि लोगों को इस बात भ्रम होना लाजमी है।

ये भी पढ़ें:

VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई टीम का फुल ऐंड फाइनल करने मैदान में उतरे किंग कोहली ने मैच शुरू होते ही बना दिया माहौल

क्रिएटिविटी देख रहे बिहार पुलिस की, ट्रेविस हेड के निपटारे के साथ-साथ लोगों को दे दी जीवन की सबसे बड़ी सीख