A
Hindi News वायरल न्‍यूज मगरमच्छ के मुंह से जिंदा निकला शख्स, लेकिन ये हुआ कैसे

मगरमच्छ के मुंह से जिंदा निकला शख्स, लेकिन ये हुआ कैसे

मगरमच्छ के पेट से जिंदा निकलना केवल कहानियों में सही होता है। असल में ये बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है कि कोई जिंदा मगरमच्छ के पेट से बाहर निकलकर आ जाए।

मगरमच्छ के मुंह से बाहर निकलता हुआ इंसान।- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA मगरमच्छ के मुंह से बाहर निकलता हुआ इंसान।

क्या कभी कोई इंसान मगरमच्छ के मुंह से जिंदा बाहर निकलकर आ सकता है? सभी लोग यही बोलेंगे कि ये नामुमकिन है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये देखा जा रहा है कि एक इंसान मगरमच्छ के मुंह से जिंदा बाहर निकल रहा है। पर वीडियो को ध्यान से देखा जाए तो आपको समझ में आएगा कि ये माजरा ही कुछ और ही है। इसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, वीडियो में दिखने वाला मगरमच्छ एक रोबोट मॉडल है। दिखने में तो ये असली जैसा लग रहा है लेकिन है नहीं। हासांकि इस वीडियो को देखर लोग यही समझ रहे हैं कि ये एक असली मगरमच्छ है। 

रोबोट क्रोकोडाइल या असली मगरमच्छ

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में  ‘रोबोट क्रोकोडाइल’ लिखा हुआ है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक करोड़ों लोगों ने देखा और 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोग इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी बातें रख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- नकली मगरमच्छ है क्योंकि उसके पास चबाने के लिए जबड़े नहीं हैं। दूसरे ने लिखा- ये क्रिएटिविटी और तकनीक का शानदार मेलजोल है। तीसरे ने लिखा- मगरमच्छ मरा हुआ है। चौथे यूजर ने लिखा- मगरमच्छ को मारकर बाहर निकाला गया है। जबकि कुछ लोग ये बता रहे हैं कि वह मगरमच्छ के ड्रेस में एक इंसान है।

ये भी पढ़ें:

खूबसूरत दिखने वाली महिला का मेकअप उतरते दिखा भयानक रूप, लोग बोले- मर्द जात के साथ इतना धोखा क्यों

Kiss करने से मना किया तो गुस्सा हो गई लड़की, बॉयफ्रेंड को बेरहमी से पीटा, देखें ये Video