नशा लोगों से वह सब कुछ करवा लेता है जिसके बारे में लोगों ने कभी सोचा तक नहीं होता। अब इन भाई साहब को ही देख लीजिए। जिन्होंने नशे-नशे में अपने माथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में जाट नाम का टैटू करवा लिया। लेकिन जब बंदे को होश आया तो अपनी शक्ल देख उसे बहुत जोर का झटका लगा। वह शख्स इस बार फिर से टैटू स्टूडियो आया लेकिन इस बार कोई नया टैटू करवाने नहीं बल्कि अपने माथे पर लिखे जाट नाम के टैटू को मिटाने के लिए। टैटू को मिटाने के लिए टैटू स्टूडियो वाला तैयार भी हो गया। लेकिन टैटू मिटाने का काम जैसे ही शुरू हुआ और लेजर की पहली रे जैसे ही उस शख्स के माथे पर पड़ी। उसका दिमाग एक बार फिर से सन्न हो गया और उसने कहा कि यार अब इसे मिटाने के लिए भी मुझे पैग मारना पड़ेगा। इस शख्स का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
माथे पर करवा लिया जाट नाम का टैटू
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शराबी शख्स शराब के नशे में अपने माथे पर बहुत ही मजे से बड़े-बड़े अक्षरों में जाट लिखवा रहा है। नशे में उसे अपने जाट होने का गुरूर उस पर इस कदर हावी होता है कि वह आराम से अपनी लिलाट पर जाट लिखवा लेता है। खैर नशे-नशे में तो वह गलती कर बैठता है लेकिन जैसे ही उसका नशा उतरता है वह दोबारा उसी टैटू आर्टिस्ट के पास उस टैटू को हटवाने के लिए पहुंचता है। जिसके बाद वह टैटू को मिटाने के लिए एक बार फिर से नशा करने को बोलने लगता है।
गलती सुधारने पहुंचा युवक
वीडियो में टैटू आर्टिस्ट को टैटू बनाते और उसे लेजर से मिटाते हुए भी देखा जा सकता है। आगे वीडियो में लेजर उस शख्स के माथे पर चलना शुरू होता है तब वह शख्स बोलता है कि, "एक काम करना पड़ेगा दोस्त। पैग मारना पड़ेगा" जिसके बाद एक बार फिर से वह शराब पीने के बाद बहुत आराम से अपने माथे पर लिखा जाट का टैटू हटवाते नजर आता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sukhvender_sangwan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यहीं होता है असली जाट बुद्धी। दूसरे ने लिखा- लोगों की पहचान उनके अच्छे कर्मों से होती है, जाति-धर्म से नहीं। तीसरे ने लिखा- भगवान ही बचाए ऐसे सस्ते नशे करने वालों से।
ये भी पढ़ें:
रूठी बीवी को मनाना है तो अपना लें शख्स का यह फॉर्मूला, Video देखने के बाद पता चलेगी ये नई ट्रिक
लड़की की धारदार तेज गेंदबाजी के कायल हुए सचिन तेंदुलकर, Video शेयर कर जहीर खान से की तुलना