A
Hindi News वायरल न्‍यूज ये देखो प्यार में पड़ा आशिक ऐसा भी कर सकता है, वायरल Video देख नहीं रुकेगी हंसी

ये देखो प्यार में पड़ा आशिक ऐसा भी कर सकता है, वायरल Video देख नहीं रुकेगी हंसी

एक शख्स का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाएंगे। वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह से लेकर शाम तक न जाने कितने ही वीडियो और फोटो को लोग पोस्ट करते होंगे। वो सभी आपकी फीड पर भी आते ही होंगे। मगर कुछ पोस्ट ऐसे होते हैं जो लोगों का ध्यान बहुत ज्यादा खींचते हैं। उन्हीं में से कुछ सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं। आप अगर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी इस चीज को नोटिस किया ही होगा। हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं। कभी जुगाड़ का वीडियो तो कभी दुकान पर लिखी बातों का फोटो, कभी लड़ते लोगों का वीडियो तो कभी कुछ और वायरल हो जाता है और उन्हें देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते हैं। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या नजर आया?

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक इंजन को लेकर कुछ लोग रेलवे ट्रैक के जरिए जा रहे हैं। वहीं एक शख्स ट्रैक पर बैठा हुआ है और फोन में बात करने में डूबा हुआ है। उसे इंजन के आने की आवाज भी नहीं आती है। इंजन जब काफी करीब आ जाती है और तब जाकर उसे इंजन के बारे में पता चलता है। तब वह वहां से उठता है लेकिन फोन पर बात अभी भी जारी ही रहता है। ऐसा देख एक इंसान को गुस्सा आता है और वो इंजन से नीचे उसे मारने के लिए उतरता है। वायरल हो रहा वीडियो कब और कहां का है, यह जानकारी नहीं मिल पाई मगर अभी वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग देख रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @harshch20442964 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में 'प्यार में आदमी' लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 67 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- प्यार में अंधा हो गया बेचारा। दूसरे यूजर ने लिखा- इसलिए प्यार सेहत के लिए हानिकारक है। तीसरे यूजर ने लिखा- अभी तो चला जाता भगवान जी के पास। चौथे यूजर ने लिखा- प्यार में बहरा हो गया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- डर नहीं लगता इनको।

ये भी पढ़ें-

डर सबको लगता है भइया, सड़क पर लड़कों ने कुछ ऐसा किया कि लोगों ने रास्ता ही बदल लिया

From Assam to UK: 'ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट' में चमका असम का तारा, 8 साल की बच्ची ने मचाया गर्दा, देखें Video