दुनिया का अब तक का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम, जहां 12 दिनों तक फंसे रह गए थे लोग
क्या आप जानते हैं कि दुनिया में अब तक का सबसे लंबा जाम कब और कहां लगा था। अगर नहीं जानते तो इस खबर को पूरा पढ़िए, आप इस जाम के बारे में पढ़ने के बाद हैरान रह जाएंगे।
![दुनिया का अब तक का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम, जहां 12 दिनों तक फंसे रह गए थे लोग दुनिया के सबसे लंबे जाम की तस्वीर- India TV Hindi](https://resize.indiatv.in/resize/newbucket/250_-/2024/05/untitled-design-2024-05-10t173920-1715342964.webp)
जब भी हम ट्रैफिक में फंसते हैं तो हमें घुटन सी लगने लगती है। मन करता है कि बस यहां से जल्द से जल्द छुटकारा मिले। ऐसा लगता है मानो पूरे जिंदगी का समय यहीं खराब हो रहा है। जाम की वजह से सड़कों पर हाहाकार मच जाता है। जिस जाम में आपका पल भर भी ठहरना मुश्किल हो जाता है, सोचिए अगर वहीं जाम 12 दिनों तक लगा रह जाए तो कैसा महसूस करेंगे आप। कुछ ऐसा ही हुआ चीन की राजधानी बीजिंग में बीजिंग-तिब्बत एक्सप्रेस वे (China National Highway 110) पर, जहां लगभग 100 किलोमीटर तक लोगों को लंबा जाम झेलना पड़ा। यह जाम पूरी दुनिया के इतिहास में अब तक का सबसे लंबा जाम है जो 14 अगस्त 2010 में लगा था। जाम इतना लम्बा हो गया कि लोगों को 12 दिनों तक जाम में ही रहना पड़ा।
अब आइए जानते हैं कि इतना लंबा जाम लगा कैसे?
दरअसल, चीन की राजधानी बीजिंग में बीजिंग-तिब्बत एक्सप्रेस वे पर सड़क की मरम्मत का काम चल रहा था। मरम्मत के कारण ट्रैफिक को एकतरफा कर दिया गया। वहीं, जो ट्रक मंगोलिया से बीजिंग के लिए निर्माण सामग्री ले जा रहे थे। उन्होंने बीजिंग के बाहर निकलने का रास्ता रोक दिया था। जिसके बाद, देखते ही देखते जाम इतना लंबा हो गया कि उसे खत्म करने में प्रशासन की हालत खराब हो गई। वहीं, ट्रैफिक में फंसे ट्रक और कई बड़ी गाड़ियां खराब भी हो गईं। जिसने ट्रैफिक जाम को और भी खतरनाक बना दिया।
10 गुना ज्यादा कीमत में समान खरीदते थे लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जाम में फंसे लोगों का कहना था कि ट्रैफिक इतना लंबा था कि वे लोग मुश्किल से पूरे दिन में 1 किलोमीटर तक ही चल पाते थे। कुछ ट्रक चालकों ने बताया कि वे 5-5 दिनों तक जाम में फंसे रहे। जाम का यह असर हुआ कि लोग अपनी गाड़ियों के अंदर ही रहने और खाने का इंतजाम कर लिए। जिस कारण हाईवे के किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों की चांदी हो गई। उन्होंने स्नैक्स, कोल्डड्रिंक, नूडल्स और खाने-पीने की चीजें चार गुना दामों पर बेचा। पीने वाले पानी की कीमत दस गुना तक हो गई थी। जाम में फंसे लोग इससे भी ज्यादा पैसे देकर समान खरीदने को मजबूर थे। उनके पास ट्रैफिक के खुलने का इंतजार करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था।
12 दिनों तक लगा रहा जाम
जाम के असर को देखते हुए प्रशासन ने इस रुट पर आने वाली सभी गाड़ियों पर रोक लगा दी और उनका रास्ता बदल दिया गया और रात में जाम में फंसे ट्रकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निकाला गया। जाम की वजह से लोगों की हालत इतनी खराब हुई कि वे आज भी उस दिन को कोसते हैं। यह जाम 26 अगस्त 2010 को जाकर खत्म हुआ।
ये भी पढ़ें:
Mobile Shop पर जब समान लेने पहुंचा बैंककर्मी तो महिला ने कुछ इस तरह लिया अपना बदला, देखें यह Video