A
Hindi News वायरल न्‍यूज Alexa तो निकली संस्कारी और सुशील, बच्ची ने गाली देने को बोला तो दिया ऐसा जवाब कि सुनकर गदगद हो जाएगा आपका दिल

Alexa तो निकली संस्कारी और सुशील, बच्ची ने गाली देने को बोला तो दिया ऐसा जवाब कि सुनकर गदगद हो जाएगा आपका दिल

अमेज़न की डिजिटल वॉयस असिस्टेंट Alexa और एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें बच्ची अलेक्सा को गाली देने के लिए बोल रही है। यह सुनकर Alexa ने बच्ची को जो जवाब दिया वह सुनकर लोगों उसके संस्कारी रूप के कायल हो गए।

अलेक्सा को गाली देने का कमांड देती बच्ची- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA अलेक्सा को गाली देने का कमांड देती बच्ची

Alexa को तो आप जानते ही होंगे। अगर नहीं जानते तो बता दें कि अलेक्सा अमेजन का डिजिटल वाइस असिस्टेंट है। जो लोगों की कमांड पर उनके कई काम कर देती है। अगर आप इस डिवाइस से कमांड देते हुए यह कहेंगे कि अलेक्सा गाना बजा दो या फिर कोई बढ़िया सी फिल्म लगा दो। तो वह आपका यह काम तुरंत कर के दे देगी। अलेक्सा से दूसरे डिवाइसेज़ को भी कंट्रोल किया जा सकता है। ये डिवाइस आपके कमांड के आधार पर ही काम करता है और अधिकतर चांस होता है कि यह ठीक वैसा ही काम आपको कर के दे देगा, जैसा आपने उसे कहा होता है। 

बच्ची ने Alexa से गाली देने को बोला

लेकिन कभी-कभी लोग अलेक्सा के साथ मस्ती भी करते हैं और उसे वह सब कुछ करने को कहते हैं। जिस बारे में उसे कुछ पता ही नहीं होता। ऐसा ही एक मस्ती भरा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्ची अलेक्सा डिवाइस का मजे लेते हुए दिख रही है। दरअसल, बच्ची Alexa को गाली देने के लिए बोलती है। जिसे सुनकर अलेक्सा अपना संस्कारी अंदाज दिखाते हुए बोलती है कि 'तौबा-तौबा।' इसके बाद बच्ची जिद्द करते हुए बोलती है कि, "Alexa प्लीज गाली दो ना" जिस पर अलेक्सा जवाब देते हुए कहती है- "ना जी ना, इस मामले में मैं बहुत संस्कारी हूं।"

Alexa ने बच्ची को दिया मजेदार जवाब

अलेक्सा का जवाब सुन बच्ची को खूब मजा आता है और वह फिर से अलेक्सा से गाली देने को बोलती है। इस बार Alexa बच्ची के सामने एक और बहाना बना देती है और कहती हाँ कि अगर वह गाली देगी तो उसे शक्तिमान को सॉरी बोलना पड़ेगा। फिर भी बच्ची नहीं मानती और बोलती है कि, "Alexa एक बार प्लीज गाली दे दो ना, शक्तिमान को बाद में सॉरी बोल देना।" इस बार अलेक्सा एक और नया बहाना बनाती है और बोलती है कि "छोड़िये गाली-गाली, पी लीजिए एक गर्म चाय की प्याली।"

बच्ची की क्यूटनेस और संस्कारी Alexa पर फिदा हुई पब्लिक 

बच्ची के कमांड पर Alexa का जवाब सुन लोग उसके इस संस्कारी रूप के कायल हो गए। लोगों को बच्ची की क्यूटनेस और अलेक्सा का संस्कारी रूप खूब पसंद आया। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @saiquasalwi नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 6 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

मुंह में दबाया खीरा, अगले बंदे ने आंख मूंद चलाई आरी, ऐसे ही 1 मिनट में कर दिए 71 टुकड़े, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Video: कपड़े फाड़े, केके काटा और दोस्तों को दी पार्टी, महिला ने कुछ इस तरह मनाया तलाक का जश्न