सोशल मीडिया की दुनिया लोगों को अच्छा-खासा एंटरटेनमेंट देती है। जब भी कोई बोर होता है तो सोशल मीडिया पर आ जाता है और फिर उसे यहां ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो उसे हंसने पर मजबूर कर देता है। कभी अजीब तरीके से खाना बनाते हुए शेफ का वीडियो वायरल होता है तो कभी रील्स के लिए अजीब हरकत करते लोगों का वीडियो दिख जाता है। कुल मिलाकर बात यह है कि सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट का एक अच्छा साधन है। अगर आपने ऐसे वीडियो नहीं देखे हैं तो फिर इस वायरल वीडियो को देख लीजिए।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
भारत में होने वाली शादियों में जूता चुराई की भी एक रसम होती है जो काफी प्रचलित है। इसमें दूल्हे के जूते चुराए जाते हैं और वापस करने के बदले कुछ पैसे मांगे जाते हैं। इसी रसम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि छोटा साला अपने जीजा के जूते चुराना चाहता है लेकिन सफल नहीं हो पा रहा है। क्योंकि जीजा ने अपने जूतों को अपने हाथों लेकर ऊपर उठा लिया है। छोटे साले की लंबाई काफी कम है इसलिए वह जूतों तक नहीं पहुंच पा रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kucch_bikhre_ahsaas नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- भाई का तो हक है, दे दो यार। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- साला कब से जूते चुराने लगा, हक सालियों का होता है, ज्ञान बांटने से पहले ले भी लो। अन्य कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है।
ये भी पढ़ें-
सूरत का एक नया शेफ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, Video देख लोगों ने कर दिया ट्रोल
चॉकलेट पराठा के बाद अब आपके सामने पेश है Parle-G पकौड़ा, Video सोशल मीडिया पर वायरल