आप सभी ने कभी ना कभी श्रवणकुमार की कहानी तो जरूर ही सुनी होगी। श्रवणकुमार के माता-पिता देख नहीं सकते थे। श्रवणकुमार अपने माता-पिता की श्रद्धापुर्वक सेवा करते थे। अब तो आपको श्रवणकुमार पूरी कहानी याद आ गई होगी। अब आप सोच रहे होंगे कि हम श्रवणकुमार की बात क्यों कर रहे हैं क्योंकि आज के समय में तो ऐसा शायद ही कोई होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जो भले ही श्रवणकुमार ना हो मगर उसकी भावना कुछ वैसी ही है। आइए आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वीडियो में क्या नजर आया?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो किसी फ्लाईओवर का है। वीडियो में नजर आता है कि एक कपल साइकिल पर बैठकर फ्लाईओवर पर जा रहा है। अगर आप भी साइकिल चलाते हैं तो आपको पता होगा कि साइकिल पर किसी को बैठकर एक फ्लाईओवर चढ़ना कितनी मुश्किल काम होता है। इसलिए उनका बेटा साइकिल को धक्का लगा रहा है और उसके पिता साइकिल की पैडल मार रहे हैं। आज के समय में जहां एक तरफ बच्चे अपने माता-पिता की कद्र नहीं करते हैं, वहां ऐसा नजारा देखकर हर किसी की आंखें नम हो सकती हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @mpanktiya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ऐसे ही जीवन भर माता-पिता का सहारा बनना।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 22 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- दिल से गर्व है। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत खूब लिटिल मैन।
ये भी पढ़ें-
IPL देखने के लिए ऑफिस में महिला ने बोला झूठ, मगर कैमरामैन की गलती से खुल गई पोल, देखें यह Video
Ex-Girlfriend के लिए शख्स ने ट्रक के पीछे लिखवाया मजेदार मैसेज, पढ़कर लोग ले रहे हैं मजे, देखें Video