लेबनान के एक व्यक्ति ने एक छोटी बच्ची के लिए बच्चों का लोकप्रिय गीत बेबी शार्क गाकर फ्लाइट में यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। इस शानदार पल को फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। प्लेन में बच्ची के लिए गाने वाले शख्स का नाम मिडो बिरजावी है। जिन्होंने खुद इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दिल को छू लेने वाले इस वायरल वीडियो को अब तक पांच मिलियन से भी अधिक लोगों ने देखा है।
वीडियो को लोगों ने खूब किया पसंद
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिरजावी खुशी से बेबी शार्क गीत गाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि छोटी बच्ची अपने पिता की गोद में बैठी हुई है और खुशी से उन्हें देख रही है। इस मौके पर अन्य यात्री भी बच्ची के लिए ताली बजाते हुए बिरजावी के साथ गाने लगते हैं। बच्ची के प्रति लेबनानी यात्री के इस प्यार को देख सोशल मीडिया यूजर्स मंत्रमुग्ध हो गए। लोग वीडियो पर कमेंट कर बिरजावी के इस कदम की खूब तारीफ की। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- "मुझे लगता है कि यात्री बच्ची से ज़्यादा खुश थे।" दूसरे यूजर ने कहा, "बेबी शार्क डोडूडोडो, बच्चे का मनोरंजन करने का सबसे अच्छा तरीका है।" जबकि कुछ अन्य यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि फ्लाइट के दौरान ऐसे पल देखना कितना दुर्लभ है। यह उन सभी लोगों के लिए एक प्यारा उदाहरण है जो फ्लाइट में बच्चों के रोने की शिकायत करते हैं। उस चाचा को सलाम जिन्होंने बच्चे का मनोरंजन किया।"
बच्चों का सबसे पसंदीदा गाना है "बेबी शार्क डोडूडोडो"
बता दें कि, बेबी शार्क गाना एक विश्व स्तर पर पसंद किया जाने वाला बच्चों का सबसे पसंदीदा गाना है। जिसे पिंकफॉन्ग नाम के एक साउथ कोरीयन एजुकेशनल ब्रांड ने बनाया है। आधिकारिक तौर पर इसे साल 2016 में रिलीज़ किया गया था। मिडो बिरजावी का सहज भाव यह साबित करता है कि कभी-कभी, एक उड़ान को यादगार बनाने के लिए बस एक खुशनुमा गाना और खुशी फैलाने की इच्छा ही काफी होती है।
ये भी पढ़ें:
पंक्चर बना रहा था मेकैनिक, अचानक टायर फटा और उड़ गया अब्दुल, हादसे का Video देख सन्न रह गए लोग
चाय में बटर मिलाकर 50 रुपए में देती है ये लड़की, Video देख भड़के लोग, बोले- सब्जी भी काटकर डाल देतीं दीदी