सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो आज कल खूब वायरल हो रहे हैं। दूल्हे और दुल्हन के अच्छे पलों की भरमार से सोशल मीडिया पटा पड़ा है। हाल में शादी से जुड़े कुछ ऐसे भी वीडियो सामने आए जिसमें दूल्हों को शादी की फिक्र छोड़ अपने काम में मस्त देखा गया। अभी कुछ दिन पहले ही एक दूल्हे को शादी की मंडप में लूडो खेलते देखा गया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उसके बाद अब ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक दूल्हा शादी के ताम-झाम छोड़ ट्रेडिंग में घुसा दिखा।
शादी वाले दिन शेयर मार्केट में फंसा दिखा दूल्हा
अपने जीवन के इतने बड़े दिन पर दूल्हे की इस हरकत ने पूरे इंटरनेट की जनता का ध्यान अपने तरफ खींचा। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपनी शादी के दौरान शेयर बाजार पर नजर बनाए हुए हैं। वह शादी के तमाम रीति-रिवाजों को छोड़ अपने टैब पर स्टॉक मार्केट का उतार-चढ़ाव को देख रहा है। जहां कंपनियों के शेयर ऊपर-नीचे हो रहे हैं। दूल्हे के इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'ट्रेडिंग लियो' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 2 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 5 लाख लोगों ने लाइक किया है।
वीडियो पर कोटक बैंक वालों ने किया रिएक्ट
वीडियो में दूल्हा शेरवानी पहने मंडप में बैठा दिख रहा है। जो अपना फोन चेक करता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां शादी की रस्में निभाई जा रही हैं। जैसे ही कैमरा दूल्हे के फोन पर ज़ूम इन होता है, वैसे ही यह साफ हो जाता है कि दूल्हा अपने टैब के जरिए शेयर बाजार पर भी नजर बनाए हुए है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कमेंट कर दूल्हे के मजे लेने से नहीं चूक रहे। लोगों ने कमेंट करते हुए पूछा कि शेयर मार्केट में कितना पैसा फंसाए हो भाई। वहीं, इस वीडियो पर कोटक बैंक वालों ने भी कमेंट किया है और लिखा है- "शादी में रुकावट के लिए खेद है क्योंकि दूल्हा तेज है।"
ये भी पढ़ें:
Video: नशे में टल्ली होकर आपस में भिड़े दो सरकारी कर्मचारी, सड़क पर एक-दूसरे को पटक-पटक कर मारा
ऊंट को बाइक पर बैठा सैर पर निकले दो लड़के, Video देख लोगों को नहीं हुआ अपनी आंखों पर यकीन