A
Hindi News वायरल न्‍यूज "इस विंडो में लगा शीशा कभी नहीं टूटेगा", कहते हुए वकील खिड़की से टकराया, अगले ही पल यमराज से जा मिला

"इस विंडो में लगा शीशा कभी नहीं टूटेगा", कहते हुए वकील खिड़की से टकराया, अगले ही पल यमराज से जा मिला

एक वकील अपनी बातों को साबित करते हुए अपनी जान दे दी। उसका दावा था कि उसके ऑफिस में लगी खिड़की का शीशा मजबूत है और वह कभी नहीं टूटेगा। इसी बात को साबित करने के चक्कर में उसकी जान चली गई।

गैरी होय- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA गैरी होय

कई लोग अपनी बातों को साबित करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। जैसे इन वकील साहब को ही ले लीजिए। इनका मानना था कि ये जहां काम करते हैं वहां पर खिड़की में लगा शीशा कभी नहीं टूटेगा। इसे साबित करने के लिए ही वह उस खिड़की से टकराएं लेकिन वह बच नहीं पाएं। उनके टकराते ही खिड़की से वह नीचे जा गिरे और उनकी मौत हो गई।

वकील कांच की मजबूती का करता था दावा

वकील साहब का नाम गैरी होय था और उनकी उम्र 38 साल थी। वह टोरंटो के एक लॉ फर्म होल्डन डे विल्सन में काम करते थे। दफ्तर एक गगनचुंबी इमारत में 24वें फ्लोर पर था। यहां वह आधुनिक निर्माण तकनीकों की मजबूती के बारे में लोगों को अवगत कराते थे। हालांकि वकील साहब पहले इंजीनियर हुआ करते थे इसलिए वह बार-बार लोगों को इमारत में लगे कांच के बारे में बताते थे और यह दावा करते हुए कहते थे कि यह कांच कभी नहीं टूटेगा और उसे साबित करने के लिए वह उस कांच से जा टकराते थे। चूंकि कांच मजबूत था इसलिए नहीं टूटता था।

कही बात साबित करने के चक्कर में गंवाई जान

9 जुलाई 1993 को ऑफिस में एक नए ट्रेनी वकीलों के स्वागत के लिए एक पार्टी रखी गई थी। नए वकीलों को इम्प्रेस करने का यह मौका गैरी होय अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहते थे। उन्होंने नए ट्रेनी वकीलों को इमारत में लगी खिड़की के कांच के बारे में बताना शुरू किया और बताया कि ये कांच कभी नहीं टूटेगा और ऐसा कहते हुए वह सभी के सामने खिड़की के कांच से जा टकराया। गैरी के टकराते ही कांच निकल गया और गैरी 24वें मंजिल से नीचे गिर गया और नीचे फुटपाथ पर एक पत्थर के ब्लॉक से टकराकर तुरंत मर गया।

मरने के बाद मिला पुरस्कार

बाद में गैरी को मरणोपरांत इस काम के लिए डार्विन पुरस्कार मिला, क्योंकि वह सही था। खिड़की का कांच आखिरकार नहीं टूटा था। हादसा खिड़की के फ्रेम के निकलने से हुआ था। बता दें कि गगनचुंबी इमारतों में इस्तेमाल किया जाने वाला संरचनात्मक कांच बहुत मजबूत होता है। ऊंचाई पर इसे अपने ऊपर हवा की ताकतों का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:

महिला ने बताया SWIGGY का नया स्कैम, शेयर करते ही Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर छाई 'Dark Parle-G' की तस्वीर, इस अंदाज में लोग दे रहे हैं अपना रिएक्शन