A
Hindi News वायरल न्‍यूज धरती का सीना चीर निकलने लगी आग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

धरती का सीना चीर निकलने लगी आग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आपको बता दें कि आज भी धरती के कई हिस्सों में आग उगलने की तस्वीरें सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Lava is coming out of the earth.- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@WONDEROFSCIENCE धरती से लावा निकल रहा है।

यह धरती रहस्यमयी चीजों से भरी पड़ी है। इस धरती पर न जाने कितने अनसुलझे रहस्य हैं, जिस सुलझाने के लिए लोग दिन-रात लगे हुए हैं। धरती के एक हिस्से में बर्फ है और दूसरे हिस्से में सिर्फ पानी। वहीं, कुछ जगहों पर ऐसे राज़ भी होते हैं जिन्हें देखने के बाद आपके होश उड़ जाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या राज है, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। आपको बता दें कि आज भी धरती के कई हिस्सों में आग उगलने की तस्वीरें सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

धरती से निकलती आग 
30 सेकंड की इस क्लिप को देखें, पूरा ड्रोन वीडियो शूट किया गया है। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि धरती के अंदर से आग निकलती दिख रही है। इसे हम विज्ञान की भाषा में लावा कहते हैं। इस तरह के नजारे धरती के कई हिस्सों में देखने को मिलते रहते हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो ब्योर्न स्टीनबेक आइलैंड का है। आपको बता दें कि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं।

क्या शानदार वीडियोग्राफी है
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि ब्योर्न स्टीनबेक द्वारा आइसलैंड में लावा के खेतों और एक प्रस्फुटित ज्वालामुखी पर उड़ते हुए शानदार ड्रोन फुटेज।इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं 1800 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। यूजर्स वीडियो को ट्विटर पर खूब शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने जवाब भी दिया है। एक यूजर ने लिखा कि क्या मैं इस लावा में तैर सकता हूं? एक यूजर ने लिखा कि शानदार वीडियोग्राफी की गई है।